पपीते का हलवा है ऐसी स्वीट डिश जो स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत का भी देती है साथ #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 08 May 2024 4:49:48

पपीते का हलवा है ऐसी स्वीट डिश जो स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत का भी देती है साथ #Recipe

फल चाहे जो हो उसे सेहत का खजाना माना जाता है। पपीता भी किसी से कम नहीं होता। यह पोषक तत्वों से भरपूर है। लोग इसका खूब सेवन करते हैं। पपीता पाचन को दुरुस्त करने के साथ ही दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसका हलवा भी इन सभी गुणों से भरा होता है। क्या कभी आपने स्वीट डिश के तौर पर पपीते के हलवे का स्वाद लिया है। आप अगर मीठे में नई रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। ये कम वक्त में ही तैयार हो जाता है। हलवा स्वादिष्ट बने इसके लिए पपीता ठीक से पका होना चाहिए।

papaya halwa,papaya halwa sweet dish,papaya halwa healthy,papaya halwa tasty,papaya halwa recipe,papaya halwa ingredients,papaya,papita,papita halwa

सामग्री (Ingredients)

पपीता (पका) – 1
दूध – 1/2 लीटर
घी – 2 टेबल स्पून
चीनी – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/4 टी स्पून
ड्राई फ्रूट्स – 1 टेबल स्पून

papaya halwa,papaya halwa sweet dish,papaya halwa healthy,papaya halwa tasty,papaya halwa recipe,papaya halwa ingredients,papaya,papita,papita halwa

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पपीते के बड़े टुकड़े काट लें और फिर उनके छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़े कर एक बड़े बाउल में रख दें।
- अब एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर धीमी आंच पर गरम करें।
- जब घी गरम होकर पूरी तरह से पिघल जाए तो उसमें पपीते के टुकड़े डालें और उन्हें 2-3 मिनट तक भून लें।
- इसके बाद पपीते में दूध डालें और गैस की आंच मीडियम पर कर पकाएं। इस मिश्रण को तब तक पकाना है जब तक कि दूध सूख न जाए।
- इस बीच हलवे में स्वादानुसार चीनी डालें और इसे तब तक पकने दें जब तक कि दूध पूरी तरह से सूख न जाए।
- इसके बाद हलवे में इलायची पाउडर और कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, पिस्ता) डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- 1-2 मिनट तक और पकाने के बाद गैस बंद कर दें। पपीते का हलवा तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर परोसें।

ये भी पढ़े :

# तवा पिज्जा खाकर हो जाएगी तबीयत खुश, घर में हो कोई जश्न का मौका तो यह डिश रहेगी परफेक्ट #Recipe

# पित्रोदा के रंगभेदी बयान पर भड़के मोदी, कहा बहुत गुस्से में हूँ, देशवासियों का अपमान हुआ

# 2 News : ‘पीकू’ के 9 साल पूरे होने पर दीपिका ने इरफान को किया याद, ‘बैड न्यूज’ में हुई अनन्या पांडे की एंट्री

# संजू सैमसन को अम्पायर से बहस करना भारी पड़ा, मैच हारने के साथ ही लगा जुर्माना

# मुम्बई के सोमैया स्कूल ने फिलिस्तीन पर पोस्ट करने के बाद प्रिंसीपल को हटाया

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com