पनीर मोमोज : स्नैक्स हो या फिर पार्टी के लिए स्टार्टर, इस डिश के साथ से बन जाएगी बात #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 13 Oct 2024 4:03:22

पनीर मोमोज : स्नैक्स हो या फिर पार्टी के लिए स्टार्टर, इस डिश के साथ से बन जाएगी बात #Recipe

नेपाल की मशहूर डिश मोमो को हमारे यहां खूब पसंद किया जाता है। बच्चों की तो ये कुछ ज्यादा ही फेवरेट है। स्नैक्स बनाना हो या पार्टी के लिए स्टार्टर तैयार करना हो तो आप घर पर ही मोमो तैयार कर सकते हैं। मोमो में देसी तड़का लगाना है और स्वाद भी बढ़ाना है तो पनीर मोमो ट्राई किया जा सकता है। वैसे भी पनीर एक ऐसी चीज है जो अधिकतर लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसे में इस चटपटी डिश का साथ बहुत अच्छा रहेगा। इन्हें सॉस के साथ गरमागरम खाएं।

paneer momos,paneer momos ingredients,paneer momos recipe,paneer momos tasty,paneer momos party,paneer momos starter,paneer momos snacks,paneer momos spicy dish

सामग्री (Ingredients)

1 कप मैदा
150 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 छोटा चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच कद्दूकस की हुई पत्तागोभी
1 छोटा चम्मच कद्दूकस की हुई गाजर
1 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
2 चम्मच मक्खन
1 बारीक कटा हुआ प्याज
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच चिली सॉस
1 छोटा चम्मच टोमैटो सॉस
स्वादानुसार नमक

paneer momos,paneer momos ingredients,paneer momos recipe,paneer momos tasty,paneer momos party,paneer momos starter,paneer momos snacks,paneer momos spicy dish

विधि (Recipe)

- एक बाउल में मैदा लेकर उसमें तेल, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें।
- आटे को लगभग घंटेभर के लिए छोड़ दें। स्टफिंग के लिए एक पैन में मक्खन को मध्यम आंच पर गरम करें।
- इसमें प्याज, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, सॉस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और 5 मिनट तक पकाएं।
- इसमें पनीर डालकर 5 मिनट तक भून लें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
- एक ओर गूंथे हुए आटे के हिस्से बांटकर पतली पूड़ियां बेल लें।
- इन पूड़ियों पर एक चम्मच स्टफिंग रखकर पूरी को मोमोज की तरह मोड़ लें।
- इन मोमोज को भाप से पकाएं। चाहें तो डीप फ्राई भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : नीना बनीं नानी, मसाबा ने दिया नन्हीं परी को जन्म, इस एक्ट्रेस ने ‘जिगरा’ के कलेक्शन को बताया फेक

# PLW : इन 250 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन पर दें ध्यान

# सिंघाड़े की कतली : व्रत के साथ अन्य खास मौकों पर भी बनाई जा सकती है यह लाजवाब मिठाई #Recipe

# 2 News : गदर 2 फेम डायरेक्टर ने दिखाई ‘वनवास’ की झलक, निया ने तोड़ी BB 18 में हिस्सा नहीं लेने पर चुप्पी

# 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले दिन की इतनी कमाई, ‘वेट्टैयन’ व ‘देवरा’ का रिपोर्ट कार्ड भी देखें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com