पनीर मलाई लड्डू का जायका जीत लेगा आपका दिल, यह मिठाई आम दिन को भी बना देगी खास #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 17 Mar 2024 4:36:27

पनीर मलाई लड्डू का जायका जीत लेगा आपका दिल, यह मिठाई आम दिन को भी बना देगी खास #Recipe

मिठाई खाना भला किसे पसंद नहीं होता। बड़े हों या बच्चे मिठाई देखकर मन ललचा जाता है। अगर मिठाई घर पर बनी हो तो स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है। वैसे भी बाजार में अक्सर मिलावटी सामग्री से बनी मिठाइयां पकड़ी जाती हैं, जो आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में आप घर में बड़ी आसानी से पनीर मलाई लड्डू तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा सामान की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वैसे तो यह ऐसी स्वीट डिश है जो त्योहार के मौके पर निश्चित रूप से पसंद की जाएगी, लेकिन आप आम दिनों में भी इसका मजा ले सकते हैं। इसे खाकर आपको ऐसा लगेगा कि जल्द ही फिर से कोई ऐसा मौका आए जब इनका स्वाद लिया जा सके।

paneer malai laddu recipe,malai laddu with paneer,easy paneer malai laddu,homemade paneer malai laddu,indian paneer dessert recipe,malai laddu recipe with step by step instructions,paneer malai laddu for festivals,quick paneer malai laddu,delicious paneer malai laddu,paneer malai laddu ingredients and preparation

सामग्री (Ingredients)

250 ग्राम पनीर
500 ग्राम दूध
1 कप मिल्क पाउडर
आधा कप चीनी
इलायची पाउडर

paneer malai laddu recipe,malai laddu with paneer,easy paneer malai laddu,homemade paneer malai laddu,indian paneer dessert recipe,malai laddu recipe with step by step instructions,paneer malai laddu for festivals,quick paneer malai laddu,delicious paneer malai laddu,paneer malai laddu ingredients and preparation

विधि (Recipe)

- सबसे पहले ताजा पनीर लें। पनीर को मैश करने की बजाय इसे ग्रेट कर लें।
- अब पनीर को कड़ाही में डालें और इसमें पूरा दूध डालकर पनीर व दूध को अच्छी तरह मिक्स करें।
- करीब 3-4 मिनट तक चलाते हुए पनीर और दूध को मीडियम फ्लेम पर पकाएं।
- अब इसमें 1 कप मिल्क पाउडर मिक्स करना है जिससे क्रीमीनेस आएगी।
- इसे करीब 6-7 मिनट तक हल्का गाढ़ा होने तक चलाते हुए पकाएं।
- स्वाद के हिसाब से या करीब आधा कप चीनी मिक्स कर दें।
- चीनी डालने के बाद बैटर फिर से पानी छोड़ेगा और इसे 5-6 मिनट हाई फ्लेम पर पकाएं।
- जब पूरा बैटर अच्छा गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसमें इलायची पाउडर डालें।
- हल्का गुनगुना होने पर इससे लड्डू बनाएं क्योंकि ज्यादा ठंडा होने पर डो सख्त हो सकता है।
- लड्डू में पसंद के हिसाब से कोई भी ड्राई फ्रूट्स काटकर डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# जीरा आलू की सब्जी : बच्चों के बीच है बेहद लोकप्रिय, अचानक आ जाए मेहमान तो फटाफट बनाकर खिलाएं #Recipe

# 3 साल के लिए फिर से RSS महासचिव बने दत्तात्रेय होसबले

# भाजपा के प्रति चुनाव आयोग की दिख रही वफादारी, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर किया बड़ा दावा: कपिल सिब्बल

# 2 News : कृति ने पुलकित के साथ नाचते-गाते किया गृहप्रवेश, अर्पिता-अलवीरा नहीं चाहती थीं अरबाज-शूरा की शादी!

# 2 News : श्वेता को बेटी नव्या ने इस अंदाज में दी बर्थडे की बधाई, ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले सकती हैं यह एक्ट्रेस

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com