पालक छोले का स्वाद होता है हटके, चढ़ जाएगा जुबान पर, मेहमान के सामने भी कर सकते हैं सर्व #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 19 Mar 2024 3:40:09

पालक छोले का स्वाद होता है हटके, चढ़ जाएगा जुबान पर, मेहमान के सामने भी कर सकते हैं सर्व #Recipe

पालक बेहद पोषक सब्जी होती है। इसके सेवन से हमारे शरीर को कई फायदे होते हैं। ज्यादातर लोग पालक को किसी न किसी सब्जी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करते हैं। पालक पनीर, कॉर्न पालक और आलू पालक जैसी कई डिश हैं जिनका स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। आज हम बात कर रहे हैं पालक छोले की, जो शानदार डिश होती है। इसका स्वाद थोड़ा हटके है और इसे बनाने के लिए उबली हुई चायपत्ती का पानी काम में लिया जाता है। मेहमानों के सामने भी यह डिश परोसी जा सकती है। इसे खाने वाले अंगुलियां चाटते रह जाएंगे।

palak chole,spinach chole,chickpea spinach curry,chana palak recipe,healthy chole palak,indian spinach chickpea curry,vegan palak chole,spinach garbanzo beans recipe,palak chana masala,easy palak chole recipe,north indian palak chole,homemade palak chole,quick palak chole,delicious palak chole,nutritious chana palak

सामग्री (Ingredients)

छोले - 2 कटोरी (रातभर भीगे हुए)
पालक - आधा किलो
लहसुन - 10 कलियां
प्याज - 2 बारीक चॉप किए हुए
टमाटर - 3 बारीक चॉप किए हुए
हरी मिर्च - 4 बारीक कटी हुई
अदरक का पेस्ट - ½ टेबल स्पून
सरसों तेल - 3 टेबल स्पून
धनिया पाउडर - 2 टेबल स्पून
कश्मीरी मिर्च - 1 टी स्पून
जीरा - 1 टी स्पून
लौंग - 3
बड़ी इलायची - 1
छोटी इलायची - 2
काली मिर्च - 4 दाने
दालचीनी - 2 टुकड़े
तेजपत्ता - 1
चायपत्ती - 1 टी स्पून
बटर - 1 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार

palak chole,spinach chole,chickpea spinach curry,chana palak recipe,healthy chole palak,indian spinach chickpea curry,vegan palak chole,spinach garbanzo beans recipe,palak chana masala,easy palak chole recipe,north indian palak chole,homemade palak chole,quick palak chole,delicious palak chole,nutritious chana palak

विधि (Recipe)

- रातभर भीगे छोले लें और उसमें 1 कप उबली हुई चायपत्ती का पानी (छानकर), लौंग, छोटी-बड़ी इलायची, तेजपत्ता, काली मिर्च, दालचीनी और लहसुन डालें।
- इसके बाद इस मिश्रण को कुकर में डालकर 5-6 सीटी आने तक उबाल लें।
- जब कुकर की भांप खत्म हो जाए, तब लहसुन को छोड़कर बाकी खड़े मसाले छोले से निकालकर अलग कर दें।
- दूसरी तरफ पालक को उबालकर पीस लें। पैन में सरसों का तेल गरम करें और उसमें जीरा, अदरक का पेस्ट डालकर एक मिनट के लिए चलाएं।
- अब प्याज डालें और मध्यम आंच पर प्याज का रंग बदलने तक उसे भूनें।
- जब प्याज भुन जाए तब इसमें टमाटर, धनिया पाउडर, कश्मीरी मिर्च, नमक और हरी मिर्च डालकर भूनें।
- थोड़ी देर धीमी आंच पर पकाने के बाद जब मसाले से तेल छूटने लगे तब इसमें छोले और पालक डालें।
- इसे धीमी आंच पर ढककर 10 मिनट तक छोड़ दें, लेकिन बीच-बीच में चलाते रहें ताकि सब्जी जले नहीं।
- जरूरत के हिसाब से पानी डालें और उबाल आने पर गैस बंद कर दें। आखिर में बटर डालें और गरम रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : कृति ने पहली रसोई में बनाए हलवे की दिखाई झलक, टाइगर ने पुणे में खरीदी इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

# 2 News : करण ने BB-18 का ऑफर किया रिजेक्ट, इन पर निकाली भड़ास, जानें-विक्रांत ने क्यों मांगी थी सारा से माफी

# शादी के बाद पहली बार सामने आए आदिल और सोमी, दोनों में दिखी जबरदस्त बोंडिंग, रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं शर्लिन

# 2 News : अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का नया वीडियो आया सामने, ‘बैड न्यूज’ फिल्म का मोशन पोस्टर जारी

# IPS विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए DGP, 2021 में चुनाव आयोग ने किया था निलम्बित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com