इस बार संतरे की बर्फी से कराएं अपनों का मुंह मीठा, घर पर कम समय में ही हो जाती है तैयार #Recipe

By: RajeshM Thu, 08 Feb 2024 4:46:58

इस बार संतरे की बर्फी से कराएं अपनों का मुंह मीठा, घर पर कम समय में ही हो जाती है तैयार #Recipe

हमारे घरों में कई प्रकार की मिठाइयां बनाई जाती है। सबका स्वाद अलग-अलग और खास होता है। आज हम आपको परंपरागत मिठाई के बजाय एक स्पेशल मिठाई बताने जा रहे हैं, जो एक फल से बनती है। यहां हम बात कर रहे हैं संतरे की बर्फी की। संतरा जैसा रसीला फल सभी को अच्छाक लगता है। इसके जूस के तो अधिकतर लोग मुरीद होते हैं, लेकिन इसकी बर्फी भी किसी प्रकार से कम नहीं पड़ती। यह बनाना बेहद आसान है और कम समय में ही तैयार हो जाती है। इसके लिए अलग से बहुत ज्यादा सामान भी लाने की जरूरत नहीं पड़ती। हमारा कहना है कि इस बार अपनों का मुंह संतरे की बर्फी के साथ मीठा कराएं।

orange burfi recipe,homemade orange burfi,delicious orange burfi recipe,easy orange burfi recipe,tasty orange burfi at home,how to make orange burfi,flavorful orange burfi recipe,quick orange burfi dessert,healthy orange burfi recipe,orange burfi with fresh ingredients

सामग्री (Ingredients)

5 संतरे
400 ग्राम मावा
400 ग्राम चीनी पिसी हुई
5 काजू
5 बादाम
1 चम्मच कस्टर्ड
1 छोटा चम्मच इलायची पिसी हुई
1 चम्मच घी
1/4 कप बारीक घिसा हुआ नारियल

orange burfi recipe,homemade orange burfi,delicious orange burfi recipe,easy orange burfi recipe,tasty orange burfi at home,how to make orange burfi,flavorful orange burfi recipe,quick orange burfi dessert,healthy orange burfi recipe,orange burfi with fresh ingredients

विधि (Recipe)

- सबसे पहले संतरों को अच्छी तरह धोकर छील लें और इनके बीज निकालकर इनका गूदा एक बर्तन में रख लें।
- इसके बाद मिक्सर में मावा को पीस लें और फिर इसे कड़ाही में चीनी के साथ अच्छीा तरह भून लें।
- ध्यान रखें ये जले नहीं, इसलिए हल्कीं आंच पर ही इसे भूनें।
- जब यह खूब भुनकर सुनहरा हो जाए तो इसमें संतरे का पल्प और बारीक घिसा हुआ नारियल डालकर अच्छी तरह फिर भून लें।
- जब यह मिश्रण अच्छी तरह भुन जाए और गाढ़ा हो जाए तब इसमें घी और पिसी इलायची डाल दें।
- इसके बाद एक बड़ी थाली में घी लगाएं और इसे चिकना कर लें।
- फिर इस पर तैयार मिश्रण को डालकर फैलाएं और इस पर कटे हुए मेवा डाल दें।
- इसके बाद इसे मनचाहे आकार में काट सकते हैं। संतरे की बर्फी तैयार है।

ये भी पढ़े :

# सोया बिरयानी का स्वाद के साथ है सेहत से भी गहरा नाता, इसे खाकर कभी कोई नहीं भूल पाता #Recipe

# 2 News : आजाद को इसलिए मीडिया से दूर रखते हैं आमिर-किरण, अपनी फिल्मों के सीक्वल पर सनी ने दिया जवाब

# BB-17 विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ दिखीं सुष्मिता सेन की बेटी रेने, फैंस पूछ रहे सवाल, वीडियो हुआ वायरल

# 2 News : जगजीत को बेटे के शव के लिए देनी पड़ी थी रिश्वत, अंकिता 2 बार कर चुकी हैं कास्टिंग काउच का सामना

# IPRC परीक्षा बगैर ही करने जा रहा है इन 100 पोस्ट पर भर्ती, इन 2 दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com