नारियल रबड़ी स्वाद में है बहुत तगड़ी, इस शानदार स्वीट डिश का घर बैठे ले सकते हैं मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 20 Apr 2024 4:40:03

नारियल रबड़ी स्वाद में है बहुत तगड़ी, इस शानदार स्वीट डिश का घर बैठे ले सकते हैं मजा #Recipe

रबड़ी के चटखारे लेना भला किसे पसंद नहीं है। इसकी मिठास पर हर कोई फिदा हो जाता है। एक बार खाना शुरू करने के बाद रुकने का मन नहीं करता। आज हम आपको नारियल की रबड़ी से रूबरू कराएंगे। अगर आपने आज तक इस शानदार स्वीट डिश को ट्राई नहीं किया तो हमारे द्वारा बताई गई विधि फॉलो कर अपनी मुश्किल आसान करें। इसमें आपको जरा भी जोर नहीं आएगा। आप इस डिश का घर बैठे मजा ले पाएंगे और बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे सेहत के लिहाज से भी कम नहीं माना जा सकता। यह कैल्शियम, विटामिन और खनिजों से भरपूर है जो हमारी हड्डियों और इम्यूनिटी सिस्टम के लिए फायदेमंद है।

nariyal rabdi,nariyal rabdi sweet dish,nariyal rabdi tsty,nariyal rabdi healthy,nariyal rabdi ingredients,nariyal rabdi recipe,nariyal rabdi delicious,coconut rabdi

सामग्री (Ingredients)

1 लीटर फुल क्रीम दूध
1/2 कप कसा हुआ नारियल
1/2 कप खोया
चीनी (स्वाद के अनुसार)
काजू
इलायची
कटे हुए बादाम और पिस्ता
10 केसर के धागे
गुलाब की पंखुड़ियां (गार्निश के लिए)

nariyal rabdi,nariyal rabdi sweet dish,nariyal rabdi tsty,nariyal rabdi healthy,nariyal rabdi ingredients,nariyal rabdi recipe,nariyal rabdi delicious,coconut rabdi

विधि (Recipe)

- एक छोटे कटोरे में 10-15 काजू गरम पानी में भिगो दें। इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें।
- इस बीच एक पैन लें और उसमें फुल क्रीम दूध डालें। इसे तब तक गरम करते रहें जब तक इसमें उबाल न आ जाए।
- जब ऐसा हो जाए तो आंच धीमी कर दें और दूध को 3/4 मात्रा होने तक पकाते रहें। ध्यान रखें कि इसे चलाते रहें ताकि यह पैन से चिपके नहीं।
- इस समय दूध में केसर के धागे और खोया मिलाएं। इसे कुछ मिनटों तक हिलाते रहें और जो भी पैन के किनारे चिपक जाए उसे निकाल दें।
- एक मिक्सर लें और भीगे हुए काजू को तब तक पीसें जब तक वे बारीक पेस्ट न बन जाएं।
- अब मिश्रण में चीनी और कसा हुआ नारियल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और तब तक चलाते रहें जब तक दूध गाढ़ा न होने लगे।
- इसमें काजू का पेस्ट मिलाएं और तब तक पकाते रहें जब तक इसका कच्चापन खत्म न हो जाए।
- इस मिश्रण में कुटी हुई इलायची डालें और अच्छे से हिलाएं। आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
- नारियल रबड़ी को सर्विंग बाउल में डालें और गुलाब की पंखुड़ियों और कटे हुए मेवों से सजाएं। तैयार है नारियल रबड़ी।

ये भी पढ़े :

# भरवां करेले से बदल जाएगी कड़वेपन की धारणा, इसके स्वाद से नहीं होगी किसी प्रकार की शिकायत #Recipe

# ‘दो और दो प्यार’ तथा ‘LSD 2’ का पहले दिन ही निकला दम, ‘BMCM’ सहित इन 3 फिल्मों की कमाई भी देख लें

# 2 News : इमरान खान ने इसलिए किया था इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला, इधर-‘बड़े टप्पू’ ने बताया क्यों छोड़ा था TMKOC

# 2 News : फिर टली ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म की रिलीज डेट, जॉन अब्राहम की इस फिल्म में हैं ये पाकिस्तानी एक्टर

# इस NIT में प्रोफेसर के 77 पदों के लिए जोर लगाएंगे उम्मीदवार, जानें-कब तक कर सकते हैं आवेदन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com