मिर्ची वड़ा : पूरे देश में धूम मचा रही है यह स्पाइसी राजस्थानी डिश, देती है समौसे-कचौड़ी को टक्कर #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 02 Feb 2024 4:07:04

मिर्ची वड़ा : पूरे देश में धूम मचा रही है यह स्पाइसी राजस्थानी डिश, देती है समौसे-कचौड़ी को टक्कर #Recipe

राजस्थान के कई व्यंजन ऐसे हैं जिनकी पूरे भारत में तूती बोलती है। इनका स्वाद सबकी जुबान पर चढ़ जाता है। एक ऐसी ही डिश है मिर्ची वड़ा, जो सबके दिलों पर राज करती है। इसे किसी भी तरह से समौसे व कचौड़ी से कम नहीं माना जा सकता। मिर्ची वड़ा नाश्ते के रूप में खास पसंद किया जाता है। इसे बनाने के लिए इसमें आलू की स्टफिंग भरकर फ्राई करते हैं। हरे धनिये की चटनी या टोमैटो कैचअप के साथ इसका जायका काफी बढ़ जाता है। इसे तैयार करने के लिए मिर्च के साथ बेसन, आलू और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। ये रेसिपी फटाफट बन जाती है और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है।

mirchi vada recipe,mirchi vada vs samosa,tough fight between mirchi vada and kachori,samosa vs kachori taste comparison,spicy mirchi vada preparation,best indian snack recipes,street food competition recipes,mirchi vada flavor profile,kachori and samosa alternatives,homemade spicy snacks

सामग्री (Ingredients)

मिर्ची (लंबी मोटी पीले रंग वाली) – 5-6
बेसन – 1 कप
आलू उबले – 2-3
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1 टी स्पून
अमचूर – 1/2 टी स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

mirchi vada recipe,mirchi vada vs samosa,tough fight between mirchi vada and kachori,samosa vs kachori taste comparison,spicy mirchi vada preparation,best indian snack recipes,street food competition recipes,mirchi vada flavor profile,kachori and samosa alternatives,homemade spicy snacks

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबालकर उनके छिलके उतार लें और एक मिक्सिंग बाउल में डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और नमक डालकर सभी को अच्छे से मिला लें।
- अब मिर्ची लें और सभी में बीच में से चीरा लगा दें। ध्यान रखें कि उन्हें पूरी तरह से नहीं काटना है।
- इसके बाद मिर्ची के अंदर के बीजों को भी निकालकर अलग कर दें। इससे अगर मिर्ची में थोड़ा तीखापन भी हो तो वह भी खत्म हो जाएगा।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तक तेल गरम हो रहा है उस दौरान मिर्ची के अंदर खाली जगह पर तैयार किया गया आलू का मसाला भर दें।
- इसके बाद एक बाउल में बेसन डालकर उसमें पानी डालें और उसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
- अब स्टफिंग भरी मिर्ची को बेसन में डालकर अच्छी तरह से डिप करें। फिर गरम तेल में मिर्ची डालें।
- इसी तरह एक-एक कर सारी मिर्ची बेसन में लपेटकर डीप फ्राई करने के लिए कड़ाही में डाल दें।
- मिर्ची को तब तक तलें जब तक कि उनका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर मिर्ची वड़े को प्लेट में निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा, ये है मौत का कारण, एक्ट्रेस का विवादों से रहा नाता

# 2 News : करीना, तब्बू और कृति की फिल्म ‘द क्रू’ की पहली झलक देखें, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का तीसरा गाना रिलीज

# कृष्णा की बहन टीवी एक्ट्रेस आरती इनके साथ करने वाली हैं शादी, मामा गोविंदा को भी मिलेगा न्यौता, सुधरेंगे रिश्ते!

# 2 News : 67 साल के हुए जैकी श्रॉफ, फैमिली-स्टार्स ने ऐसे किया विश, श्रुति ने शेयर की बर्थडे बैश की झलक

# RPSC : सीनियर टीचर के 347 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com