दूध वाली पूड़ी के स्वाद में डूबने का करता है मन, होती है बहुत लजीज और इसके साथ मिलकर मनाएं जश्न #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 18 May 2024 4:52:33

दूध वाली पूड़ी के स्वाद में डूबने का करता है मन, होती है बहुत लजीज और इसके साथ मिलकर मनाएं जश्न #Recipe

दूध हमारे खान-पान का अभिन्न हिस्सा होता है। अधिकतर लोग रोजाना दूध का सेवन करते हैं। स्वास्थ्य के नजरिये से इसका बहुत ज्यादा महत्व होता है। दूध के प्रयोग से कई स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार होते हैं। आज हम बात कर रहे हैं दूध वाली पूड़ी की। आपने सादा पूड़ी, बथुए की पूड़ी और बेसन की पूड़ी तो कई बार खाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी दूध वाली पूड़ी खाई है। अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक नए तरीके से पूड़ी बनाना सिखाते हैं। ये बनाने में तो आसान होती है साथ ही टेस्टी भी होती है। इसकी मिठास में सबको अपना बनाने की क्षमता होती है।

milk puri,milk puri sweet dish,milk puri tasty,milk puri healthy,milk puri ingredients,milk puri recipe,milk puri party,milk puri family,doodh puri

सामग्री (Ingredients)

गेहूं का आटा : 2 कप
चीनी : स्वादनुसार
नमक : स्वादनुसार
इलायची पाउडर : ¼ टी स्पून
दूध : 4 कप
तेल : आवश्यकतानुसार
घी : आवश्यकतानुसार
बादाम : अपने अनुसार (कद्दूकस किए हुए)

milk puri,milk puri sweet dish,milk puri tasty,milk puri healthy,milk puri ingredients,milk puri recipe,milk puri party,milk puri family,doodh puri

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा, नमक, घी डालकर मिलाइए।
- उसके बाद उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका नरम आटा गूंथ लें।
- अब गूंथे हुए आटे को हल्के गीले कपड़े से ढककर अलग रख दें।
- अब एक बर्तन में दूध डालकर तब तक उबालें जब तक कि वो आधा न हो जाए।
- अब उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर चीनी के घुलने के बाद गैस बंद कर दें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालें और अच्छे से गरम हो जाने के बाद गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई तोड़कर पूड़ी बनाकर गरम तेल में डालकर निकाल लें।
- ऐसी ही सारी पूड़ी तैयार करते जाएं। इसके बाद पूड़ी को उबले हुए दूध में डालें और उसे बादाम से अपने अनुसार सजाएं। तैयार है दूध वाली पूड़ी।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में आज PM मोदी की रैली, साथ होंगे 13 देशों के 25 राजनयिक

# खड़गे ने मोदी पर राम मंदिर-बुलडोजर के दावे से मतदाताओं को भड़काने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

# IPL में भविष्य को लेकर MI कोच मार्क बाउचर ने की रोहित शर्मा से बात, ‘हिटमैन’ ने कही ये बात

# वानखेडे में दर्शकों से मिला रोहित शर्मा को स्टैंडिंग ओवेशन, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम

# राष्ट्रपति बिडेन की 'ज़ेनोफ़ोबिक' टिप्पणी के बाद अमेरिका ने लिया यू-टर्न, बताया भारत को 'जीवंत लोकतंत्र'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com