गर्मी में दही के साथ दूध लस्सी भी आजमाकर देखें, एसिडिटी से मिलेगी राहत, स्वाद भी है मस्त #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 15 June 2024 4:59:04

गर्मी में दही के साथ दूध लस्सी भी आजमाकर देखें, एसिडिटी से मिलेगी राहत, स्वाद भी है मस्त #Recipe

आम तौर पर घरों में दही की लस्सी बनाकर पीने का चलन है। हालांकि कई बार जब एसिडिटी, सीने में जलन या फिर पेट की गर्मी बढ़ने लगे तो ऐसे में दूध से बनी लस्सी पीना बेहद फायदेमंद होता है। गर्मी के मौसम में कई बार दूध की लस्सी भी बनाकर पी जाती है। यह शरीर में ठंडक पैदा करने का काम करती है। इसे किसी भी समय बनाकर पिया जा सकता है। यह मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। यह न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि इसका स्वाद भी लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है। आप भी अगर इस बार दही की जगह दूध की लस्सी बनाने की सोच रहे हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करें।

milk lassi,milk lassi summer,milk lassi acidity,milk lassi cool,milk lassi ingredients,milk lassi recipe,milk lassi health drink,milk lassi tasty,milk lassi healthy,milk lassi delicious

सामग्री (Ingredients)

दूध – 1/2 लीटर
चीनी – 5 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
रूह अफजा शरबत (वैकल्पिक) – 2 टी स्पून
आइस क्यूब्स – 5-6

milk lassi,milk lassi summer,milk lassi acidity,milk lassi cool,milk lassi ingredients,milk lassi recipe,milk lassi health drink,milk lassi tasty,milk lassi healthy,milk lassi delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले दूध को लेकर एक गहरे तले वाले बर्तन में डाल लें।
- लस्सी बनाने के लिए कच्चे या फिर पहले से पकाकर रखे ठंडे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब दूध को मथनी की सहायता से कुछ देर तक अच्छी तरह से मथ लें।
- इसके बाद दूध में आवश्यकतानुसार पानी और स्वादानुसार चीनी डालकर 2 से 3 मिनट तक मथ लें।
- इसके बाद दूध में 1 चम्मच इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
- अब दूध की लस्सी को ठंडा करने के लिए इसमें 5-6 आइस क्यूब्स डाल दें और 1-2 मिनट तक अलग रख दें।
- तय समय के बाद लस्सी अच्छी तरह से ठंडी हो जाएगी।
- इसके बाद दूध की लस्सी को फ्लेवर देने के लिए इसमें दो चम्मच रूह अफजा शरबत मिलाएं और मथनी की मदद से मथ लें।
- आप चाहें तो बिना रुह अफजा का इस्तेमाल किए भी सादी लस्सी बना सकते हैं।
- अब कुछ देर के लिए लस्सी को फ्रिज में रख दें।
- लस्सी सर्व करने से पहले उसे ग्लास में डालें और ऊपर से 2-3 आइस क्यूब डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ड्राई फ्रूट्स नमकीन चिवड़ा : स्वाद-सेहत का संगम है यह डिश, इसे किसी हालत में नहीं करें मिस #Recipe

# 2 News : शादी के सवाल पर उर्फी-ओरी ने दिया यह जवाब, सोनाक्षी के बाद यह एक्ट्रेस भी करेंगी मुस्लिम से शादी

# सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर बोले मामा पहलाज निहलानी, दोस्त हनी सिंह ने इस अंदाज में दी बधाई

# 2 News : कैटरीना ने देवर की गर्लफ्रेंड को यूं किया बर्थडे विश, किरण के जन्मदिन पर अनुपम ने की सिकंदर की शादी की बात

# 2 News : ऋतिक को डेट करने से सबा को हुआ भारी नुकसान, पति के निधन के 3 साल बाद मंदिरा ने बताई पीड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com