नाश्ते या स्नैक्स में हो रही है कुछ अलग खाने की इच्छा, तो चटपटी डिश मसाला मैकरोनी रहेगी शानदार #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 12 Feb 2024 3:59:08

नाश्ते या स्नैक्स में हो रही है कुछ अलग खाने की इच्छा, तो चटपटी डिश मसाला मैकरोनी रहेगी शानदार #Recipe

बच्चे हो या बड़े सबको चटपटी चीज पसंद आती है। हरी सब्जियों और मसालों से भरपूर मैकरोनी बनाना काफी आसान होता है। नाश्ते या कभी भी भूख लगने पर खाए जाने वाले स्नैक के रूप में इसे बना सकते हैं। इसमें बहुत कम समय लगता है। इसे विभिन्न तरीकों से बनाया जाता है। कोई चीज के साथ मैकरोनी बनाना पसंद करता है तो कोई हरी सब्जियों औऱ मसालों के साथ। इंडियन स्टाइल की यह मसाला मैकरोनी की डिश आपका दिल जीत लेगी। आपको इसका स्वाद लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी को फॉलो कर आप घर में ही यह लजीज डिश तैयार कर सकते हैं।

masala macaroni,masala macaroni ingredients,masala macaroni recipe,masala macaroni tasty,masala macaroni spicy dish,masala macaroni snacks,masala macaroni breakfast

सामग्री (Ingredients)

1 कप मैकरोनी
1 बड़ा प्याज कटा हुआ
1 शिमला मिर्च कटी हुई
1 टमाटर कटा हुआ
1 बड़ा चम्मच टोमैटो कैचप
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
ऑयल
आधा चम्मच हल्दी
1 चम्मच चाट मसाला

masala macaroni,masala macaroni ingredients,masala macaroni recipe,masala macaroni tasty,masala macaroni spicy dish,masala macaroni snacks,masala macaroni breakfast

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक पैन में मैकरोनी, पानी, कुछ बूंदे तेल डालकर धीमी आंच में पकाएं।
- 2-3 मिनट बाद जब ये पक जाए तो गैस बंद दें और तुंरत इन्हें छन्नी की मदद से छान लें।
- अब एक पैन या कड़ाही में तेल डालकर गरम करें। गरम हो जाने के बाद इसमें प्याज डालकर फ्राई करें।
- इसके बाद हरी मिर्च डालकर फ्राई कर लें। इसके बाद इसमें शिमला मिर्च, टमाटर डालकर फ्राई करें।
- थोड़ी देर बाद इसमें हल्दी, चाट मसाला और नमक डालें।
- कुछ देर बाद इसमें मैकरोनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इसमें टोमैटो कैचप और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से भून लें। तैयार है मसाला मैकरोनी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ये है रविवार को TBMAUJ सहित इन 4 फिल्मों की कमाई का रिपोर्ट कार्ड, सितारों से सजी नेहा धूपिया की पार्टी

# 2 News : एल्विश ने जयपुर में एक शख्स के जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, ‘रामायण’ में हो सकती है अमिताभ की एंट्री

# ‘रईस’ फेम एक्ट्रेस माहिरा जल्द बनने वाली हैं मां, ऐसे मिले संकेत, पिछले साल बिजनेसमैन के साथ की थी दूसरी शादी

# 2 News : फराह ने तीनों बच्चों को ऐसे किया 16वां बर्थडे विश, शाहिद ने ‘फर्जी’ का 1 साल होने पर शेयर किया वीडियो

# CPCL : इन 73 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, सैलरी सहित ये खास बातें जानें यहां

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com