मसाला चाय के साथ करें सुबह की शुरुआत, आएगा शानदार टेस्ट, दिनभर शरीर में रहेगी एनर्जी #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 12 Dec 2023 4:20:31

मसाला चाय के साथ करें सुबह की शुरुआत, आएगा शानदार टेस्ट, दिनभर शरीर में रहेगी एनर्जी #Recipe

चाय पूरे हिंदुस्तान में जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय है। अधिकतर लोगों की सुबह की शुरुआत चाय के साथ होती है। यह एनर्जी देने का काम करती है। कुछ लोग तो दिन में कई दफा चाय का सेवन करते हैं। आज हम आपको मसाला चाय की रेसिपी बताएंगे, जिसे पीकर सबके मुंह से निकल पड़ेगा, वाह भाई वाह! थड़ी या रेस्टोरेंट पर यह स्पेशल चाय कुछ अलग ही आनंद देती है। मसाला चाय का स्वाद नॉर्मल चाय से काफी अलग होता है। इसका कारण है इसमें चाय पत्ती के साथ कई मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इनसे चाय लजीज तो होती ही है, साथ ही इसमें शानदार महक आती है। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि और मसाले इस्तेमाल करके देखें, फिर आपको मसाला चाय को लेकर कोई शिकायत नहीं रहेगी।

morning masala chai recipe,spiced tea for morning,how to make masala chai,homemade chai tea recipe,morning chai spice blend,masala chai brewing tips,refreshing masala tea recipe,perfect morning chai recipe,indian spiced tea preparation,energizing morning tea blend

सामग्री (Ingredients)

2 कप दूध
2 कप पानी
1 तेजपत्ता
2 हरी इलायची
1 इंच टुकड़ा अदरक
3-4 काली मिर्च
2 लौंग
2 छोटे टुकड़े दालचीनी के
4 टी स्पून चायपत्ती
चीनी स्वादानुसार

morning masala chai recipe,spiced tea for morning,how to make masala chai,homemade chai tea recipe,morning chai spice blend,masala chai brewing tips,refreshing masala tea recipe,perfect morning chai recipe,indian spiced tea preparation,energizing morning tea blend

विधि (Recipe)

- सबसे पहले ओखली में अदरक, इलायची, काली मिर्च, लौंग और दालचीनी डालकर दरदरा पीस लें।
- अब धीमी आंच पर एक पैन में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दें।
- पानी में एक उबाल आने पर कूटे हुए मसाले डालकर 1-2 मिनट तक उबालें।
- अब चायपत्ती डालकर 2 मिनट तक उबाल लें।
- चायपत्ती का रंग पानी में आने पर इसमें दूध और चीनी डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
- कुछ देर बाद आंच कम ज्यादा कर चाय उबालें।
- तैयार है कड़क मसाला चाय। कप में छानकर बिस्किट या कुकीज के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लंच हो या डिनर दोनों में कमाल करते हैं अमृतसरी छोले, इस पंजाबी डिश की तारीफ करते नहीं थकेंगे #Recipe

# यवतमाल में संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, PM मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी

# नेहरू की गलती बताने पर गृहमंत्री पर राहुल ने कसा तंज, इतिहास की जानकारी नहीं है

# OPS को लेकर रिजर्व बैंक ने राज्यों को किया आगाह, सरकारी खजाने के लिए नुकसानदेह

# 2 News : ‘वीर’ फेम एक्ट्रेस जरीन खान को कोर्ट ने दी राहत, इधर-बहन शगुन की शादी में भावुक हुईं यह एक्ट्रेस

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com