मैंगो फ्रूटी : जीत लेगी आपका मन, आम की यह खास डिश सबको देती है कड़ी टक्कर #Recipe
By: Rajesh Mathur Wed, 29 May 2024 5:25:59
तूफानी गर्मी का दौर जारी है और बाजार में आम की बहार है। लोग घरों में जबरदस्त मिठास से भरे रसीले आम की अलग-अलग डिश ट्राई कर इनका मजा उठा रहे हैं। आम को चाहे जिस रूप में खाया जाए ये जीभ को खास स्वाद का एहसास देते हैं। आज हम बात कर रहे हैं मैंगो फ्रूटी की। आम की यह डिश भी सबके बीच काफी लोकप्रिय है। लोग जब भी मौका मिले इसका जायका लेने को आतुर दिखते हैं। यह आम से बने अन्य सभी व्यंजनों को कड़ी टक्कर देती दिखती है। हमारा मानना है कि अगर आपने अभी तक इसे नहीं आजमाया है तो इस बार बिल्कुल भी नहीं चूकें।
सामग्री (Ingredients)
पके हुए आम - 5
कच्चे आम - 2
चीनी - 350 ग्राम
पानी - अंदाज से
विधि (Recipe)
- सबसे पहले आमों को पानी से धोकर छील लें और गुठली अलग कर लें। चाक़ू से गूदे के छोटे-छोटे टुकड़े निकाल लें।
– प्रेशर कुकर को गैस पर चढ़ाएं। आंच मद्धम रखें। इसमें कटे आमों को एक ग्लास पानी के साथ डालें और दो सीटी लगने तक पकाएं।
– इसके बाद प्रेशर कुकर का ढक्कन खोलें और आम के गूदे में चीनी मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स करते हुए घोल लें।
– प्रेशर कुकर का ढक्कन दोबारा बंद करें और दो मिनट के लिए इसे फिर गैस पर रखकर पकाएं।
- गैस बंद कर दें। कूकर का ढक्कन खोलें। आम के इस गूदे को ठंडा होने दें।
– जब गूदा ठंडा हो जाए तो इसे छानकर पानी अलग कर लें और पानी के एक बाउल में रख लें।
- गूदे को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें और प्यूरी बना लें। आम के पानी में प्यूरी को मिक्स कर लें।
- इसे छान लें, एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। तैयार है आपकी चिल्ड मैंगो फ्रूटी।
ये भी पढ़े :
# आलू झोल : लहसुन-प्याज नहीं होने के बावजूद होती है बहुत स्वादिष्ट डिश, ऐसे करें तैयार #Recipe
# क्या चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया, चौंकाने वाली है रिपोर्ट
# Team Head Coach: समय सीमा की अनदेखी करेगा BCCI, गौतम गंभीर मुख्य कोच की भूमिका पर चुप
# स्वाति मालीवाल विवाद: बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया
# चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए महबूबा मुफ्ती के खिलाफ FIR दर्ज