नाश्ते में हो जाएंगे ठाठ जब सामने आएगा मलाई पराठा, ऐसे हो जाता है फटाफट तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 18 Apr 2024 4:46:24

नाश्ते में हो जाएंगे ठाठ जब सामने आएगा मलाई पराठा, ऐसे हो जाता है फटाफट तैयार #Recipe

दूध पर जमने वाली मलाई काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। मलाई से जो भी डिश तैयार की जाती है वे सभी हिट हैं। इसी कड़ी में नाम आता है मलाई पराठा का। आप अगर नाश्ते में पारंपरिक पराठे खाकर ऊब चूके हैं और इसमें थोड़ा बदलाव करना चाहते हैं तो टेस्टी मलाई पराठा एक शानदार डिश है। मलाई गुणों से भरपूर होती है और इससे बने पराठे का स्वाद बच्चे हो या बड़े सभी की जुबान पर चढ़ जाता है। यह बनाना भी आसान होता है। वैसे भी सुबह के समय बहुत जल्दबाजी होती है, ऐसे में आप यह टेस्टी और हेल्दी पराठा फटाफट तैयार कर सकते हैं। इसे लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है।

malai paratha,malai paratha ingredients,malai paratha recipe,malai paratha breakfast,malai paratha healthy,malai paratha tasty,malai paratha delicious,malai paratha children

सामग्री (Ingredients)

दूध की मलाई – 1 कप
आटा – 1 कटोरी
इलायची पाउडर – 1/4 टी स्पून
चीनी पाउडर – स्वादानुसार
देसी घी – जरूरत के मुताबिक
नमक – 1 चुटकी

malai paratha,malai paratha ingredients,malai paratha recipe,malai paratha breakfast,malai paratha healthy,malai paratha tasty,malai paratha delicious,malai paratha children

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बाउल में आटा डालें और उसमें एक चुटकी नमक डालकर मिक्स करें।
- अब आटे में थोड़ा-थोड़ा करते हुए पानी डालें और आटा गूंथ लें।
- आटा तब तक गूथें जब तक कि सॉफ्ट न हो जाए। इसके बाद एक बाउल लें और उसमें मलाई डाल दें।
- अब मलाई में चीनी का पाउडर डालें और चम्मच की मदद से दोनों को ठीक तरह से मिलाते हुए एकसार कर लें।
- अब आटे की एक लोई लें और उसे समतल जगह पर रखकर गोल बेलें।
- जब लोई थोड़ी बड़ी हो जाए तो उसमें चम्मच की मदद से मलाई-चीनी के मिश्रण को रखें और चारों ओर से बंद कर दें।
- इसके बाद हल्के हाथों से मलाई पराठा बेल लें। अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- तवा गरम होने के बाद उस पर थोड़ा सा घी डालकर चारों ओर फैला दें।
- इसके बाद तवे पर पराठा डालें और उसे सेकें। कुछ देर तक सेंकने के बाद पराठा पलट दें और ऊपरी हिस्से पर घी लगाएं।
- पराठा तब तक पलट-पलटकर सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा होकर क्रिस्पी न हो जाए।
- इसके बाद पराठा प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारी मलाई और आटे से मलाई पराठे तैयार कर लें।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली कोर्ट से मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 26 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

# सुप्रीम कोर्ट में EVM और VVPAT पर सुनवाई, अदालत ने कहा ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं

# 2 News : ट्विंकल ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा यह सवाल, आमिर के डीप फेक वीडियो मामले में FIR दर्ज

# 2 News : ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत में लोग ढूंढ़ रहे थे मसालेदार गपशप’, इस एक्ट्रेस ने शेयर की गुड न्यूज

# ‘भूल भुलैया 3’ के कलाकारों में दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग, विद्या बालन ने खींचे कार्तिक आर्यन के गाल, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com