मखाना काजू खीर : जो एक बार खा लेगा वह हमेशा इसे देगा दूसरी मिठाइयों पर वरीयता #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 31 Dec 2024 5:06:19

मखाना काजू खीर : जो एक बार खा लेगा वह हमेशा इसे देगा दूसरी मिठाइयों पर वरीयता #Recipe

मीठा खाने के शौकीनों को खीर बेहद पसंद होती है। खीर बनाने के कई तरीके होते हैं। आज हम यहां आपको चावल और दूध की खीर से हटकर मखाने और काजू की खीर बनाने के बारे में बताएंगे। जी हां, इस बार किसी त्योहार या खुशी के मौके पर आप घर पर इस रेसिपी की मदद से इस स्वीट डिश को तैयार कर सकते हैं। हमारा दावा है कि इसे खाने वाला इससे पूरी तरह से तृप्त हो जाएगा। वह हमेशा इसे दूसरी मिठाइयों पर वरीयता देना चाहेगा। जब भी कुछ मीठा खाने की इच्छा होगी तो इसी मिठाई की डिमांड की जाएगी।

makhana kaju kheer,makhana kaju kheer sweet dish,makhana kaju kheer ingredients,makhana kaju kheer recipe,makhana kaju kheer guest,makhana kaju kheer festival,makhana kaju kheer preference

सामग्री (Ingredients)

1 लीटर दूध
मखाने
1 छोटा चम्मच घी
1 छोटा चम्मच चिरौंजी
10 काजू
10 बादाम
1 चम्मच इलायची पाउडर
चौथाई कप चीनी

makhana kaju kheer,makhana kaju kheer sweet dish,makhana kaju kheer ingredients,makhana kaju kheer recipe,makhana kaju kheer guest,makhana kaju kheer festival,makhana kaju kheer preference

विधि (Recipe)

- सबसे पहले काजू और बादाम महीन-महीन काटकर अलग रख लें। इसके बाद मखानों को भी बारीक-बारीक काट लें।
- इसके बाद इसको मिक्सी में दरदरा पीस लें। फिर एक पैन में घी गरम करें और इसमें मखानों को एक मिनट तक भून लें।
- अब मखानों में दूध डालकर पहले उबाल के बाद गैस को धीमा कर दें। इसके बाद दूध को तब तक पकने दें जब तक कि मखाने पूरी तरह से गल न जाएं।
- इसके बाद 5-6 मिनट के गैप में खीर को चलाते रहें ताकि वो तली में लगने ना पाए।
- अब कटे हुए मेवे और चीनी को खीर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और 5 मिनट बाद इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें। तैयार है मखाने और काजू की खीर।

ये भी पढ़े :

# मरघट वाले बाबा मंदिर पहुँचे केजरीवाल, शुरू की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना

# मैदान पर उतरने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, सिराज को रिप्लेस कर सकता है यह खिलाड़ी

# बेबी जॉन पर भारी पड़ रही है दक्षिण की मार्को, दर्शकों की माँग हिन्दी में बढ़ रहे शो

# कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त

# IPL में अनसोल्ड रहे, 3 साल से टीम से बाहर है यह बल्लेबाज, VHT में लगातार ठोके 3 शतक, CT के लिए मजबूत की दावेदारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com