तिल की हर डिश होती है लाजवाब, बहुत चाव से खाया जाता है तिल और गुड़ से तैयार होने वाला तिलकुट #Recipe

By: RajeshM Mon, 25 Dec 2023 4:36:28

तिल की हर डिश होती है लाजवाब, बहुत चाव से खाया जाता है तिल और गुड़ से तैयार होने वाला तिलकुट #Recipe

लोग कहते हैं सर्दी सेहत बनाने के लिए आती है बशर्ते खाने-पीने पर सही तरह से ध्यान दिया जाए। इस मौसम में कई प्रकार की हेल्दी चीजों का सेवन किया जाता है। तिल को बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में इसकी विभिन्न डिश का मजा उठाने का मौका होता है। आज हम बता रहे हैं सफेद तिल और गुड़ से तैयार होने वाले तिलकुट के बारे में। इसे आम तौर पर मकर संक्रांति पर बनाया जाता है। लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसे खाने से शरीर में गर्माहट आती है। आपको इसके लिए बाजार पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है।

homemade tilkut recipe,til or sesame seeds sweet recipe,authentic tilkut preparation method,tilkut dessert at home,indian sesame seeds sweet recipe,how to make tilkut from scratch,til and jaggery sweet dish recipe,traditional tilkut making process,easy homemade tilkut dessert,til chikki recipe at home

सामग्री (Ingredients)

सफेद तिल- 3/4 कप
गुड़ - 3/4 कप
घी - 2 टेबल स्पूान
काजू - 1/4 कप

homemade tilkut recipe,til or sesame seeds sweet recipe,authentic tilkut preparation method,tilkut dessert at home,indian sesame seeds sweet recipe,how to make tilkut from scratch,til and jaggery sweet dish recipe,traditional tilkut making process,easy homemade tilkut dessert,til chikki recipe at home

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही लें। अब कढ़ाही को आंच पर चढ़ाकर तिल को भून लें। इन्हें किसी करछी की मदद से चलाते रहना है।
- तिल को हमें तब तक भूनना है, जब तक उसका रंग हल्का भूरा न हो जाए।
- ध्यान रखें कि अच्छे से भुन जाने के बाद तिल थोड़ा फूला-फूला लगेगा। इसके बाद तिल को किसी सूखी प्लेट में निकाल लें।
- अब कड़ाही में 1 चम्मच घी डालकर पिघला लें और इसमें खोया (मावा) को तोड़कर अच्छे से डाल लें।
- अब हल्की आंच पर इस चमचे से चलाते हुए तब तक भूनें जब तक ये हल्का गुलाबी नहीं होने लगता है।
- जब ये अच्छे से भून जाए तब इसमें बूरा डालकर तब तक चमचे से चलाते हुए मिलाएं जब तक चीनी व खोया अच्छे से पिघल कर मिक्स न हो जाएं।
- अब इसमें ऊपर से भुना हुआ तिल व इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
- इसके चमचे से लगातार चलाते हुए कम से कम 2 मिनट तक मद्धम आंच पर पकाएं।
- अब आंच बंद कर दें और इस मिक्सचर को थोड़ा ठंडा होने दें। अब थाली में घी लगाकर इसे चिकनी कर लें।
- इसके बाद कुछ हद तक ठंडे हो चुके मिक्सचर को थाली में डालकर अच्छे से फैला लें।
- चाहें तो बेलन पर थोड़ा सा घी लगाकर हल्के हाथ से इस मिश्रण को बेल लें ताकि ये एकसार हो जाए।
- इसके बाद कतरे हुए मेवे ऊपर से लगाकर इसे गार्निश करें। हल्के हाथ से इन मेवों को मिश्रण में दबा दें।
- अब इन्हें मनचाहे आकार में काट लें। इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि ये सेट हो जाए। तैयार है तिलकुट।

ये भी पढ़े :

# लाल मिर्च का अचार : तीखेपन के बावजूद चटखारे लेकर खाने वालों की नहीं है कमी, करें स्टोर #Recipe

# फिर जयपुर आ रहे हैं PM मोदी व गृहमंत्री अमित शाह, दो दिन का होगा प्रवास, वैकल्पिक मार्गों की तलाश में जुटा प्रशासन

# NIA ने शुरू की प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ISIS को वित्तीय मदद देने वाले क्लर्क की तलाश

# Paytm ने 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, AI ने हमारी उम्मीद से ज़्यादा काम किया

# आलिया ने रणबीर सहित परिवार के सदस्यों के साथ मनाई क्रिसमस, कियारा को चूमते दिखे सिद्धार्थ, शेयर की Photos

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com