प्याज वाली भिंडी : बनाने में नहीं कोई झंझट, लंच या डिनर किसी भी खाने में लें इसका जायका #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 01 June 2024 4:07:38

प्याज वाली भिंडी : बनाने में नहीं कोई झंझट, लंच या डिनर किसी भी खाने में लें इसका जायका #Recipe

भिंडी की सब्जी को स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। भिंडी कई तरह से बनाई जाती है। किसी को भिंडी की सिंपल सब्जी पसंद होती है तो कोई भरवां भिंडी को प्राथमिकता देता है। कई जगहों पर ग्रेवी वाली भिंडी की डिमांड रहती है। आज हम आपको प्याज वाली भिंडी के बारे में बताएंगे। इसे बनाना काफी आसान है। इसका जायका घर में छोटे-बड़े सब लोगों का दिल जीत लेता है। इसे बच्चों के लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है। इसे तैयार करने में ज्यादा जोर नहीं आता। घर में उपलब्ध मसालों से ही इसे आसानी से बनाया जा सकता है। आप इसे लंच या डिनर किसी भी वक्त बना सकते हैं।

pyaj wali bhindi,pyaj wali bhindi ingredients,pyaj wali bhindi recipe,pyaj wali bhindi lunch dinner,pyaj wali bhindi sabji,lady finger,pyaj wali bhindi tasty,pyaj wali bhindi healthy

सामग्री (Ingredients)

भिंडी – आधा किलो
प्याज – 2
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
तेल – 3 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

pyaj wali bhindi,pyaj wali bhindi ingredients,pyaj wali bhindi recipe,pyaj wali bhindi lunch dinner,pyaj wali bhindi sabji,lady finger,pyaj wali bhindi tasty,pyaj wali bhindi healthy

विधि (Recipe)

- सबसे पहले भिंडी को धोकर एक सूती कपड़े से अच्छी तरह से पोछ लें। इसके बाद भिंडी के एक-एक इंच के लंबे टुकड़े काट लें।
- अब प्याज लें और उसके भी पतले लंबे टुकड़े कर लें। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गरम करने के लिए रख दें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा डालकर कुछ सैकंड तक चटकाएं। इसके बाद कटा प्याज और कद्दूकस अदरक डालकर भूनें।
- प्याज और अदरक के मसाले को तब तक भूनें जब तक कि प्याज हल्का भूरा होकर मुलायम न हो जाए।
- इसके बाद इसमें भिंडी डालकर करछी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें और 1-2 मिनट तक पकने दें।
- इसके बाद इसें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें।
- अब कड़ाही को ढककर भिंडी की सब्जी को 4-5 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में भिंडी चलाते रहें।
- जब भिंडी एकदम नरम हो जाए तो गैस बंद कर दें। तैयार है प्याज वाली भिंडी।

ये भी पढ़े :

# शाहरुख खान स्पेन में कर रहे हैं 'किंग' की शूटिंग? तस्वीर वायरल

# पुणे पोर्श दुर्घटना: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, मैंने शीर्ष पुलिस अधिकारी को एक भी कॉल नहीं किया

# 2 News : नीना ने बताई ‘पंचायत 3’ के इस सीन की मुश्किलें, पश्मीना रोशन को लेकर निर्माता ने दी यह सफाई

# भारत के कई हिस्सों में लू से 56 लोगों की मौत, दिल्ली में आज बारिश की संभावना

# Box Office Collection : ऐसी रही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की ओपनिंग, ‘श्रीकांत’-‘भैया जी’ का रिपोर्ट कार्ड भी देखें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com