उड़द दाल के पकौड़ों से मकर संक्रांति का जश्न हो जाएगा दोगुना, इनका स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 13 Jan 2024 4:04:32

उड़द दाल के पकौड़ों से मकर संक्रांति का जश्न हो जाएगा दोगुना, इनका स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

मकर संक्रांति के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इनसे त्योहार की रंगत बढ़ जाती है। इस त्योहार पर उड़द दाल से बनने वाले पकौड़ों को लोग खूब पसंद करते हैं और इनकी जमकर दावत उड़ाते हैं। वैसे एक बात बता दें कि ये पकौड़े स्वादिष्ट तो होते ही है, साथ ही सेहत को नुकसान के बजाय फायदा पहुंचाते हैं। इन्हें बनाना बेहद आसान है और ये झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है। ऐसा नहीं है कि इन्हें किसी खास अवसर पर ही बनाया जाए, आप आम दिनों में भी घर पर तैयार इस चटपटी डिश का मजा ले सकते हैं। इन्हें खाकर आपका मुंह खुल जाएगा यानी ये जीभ पर जादू चला देंगे।

urad dal pakode recipe,makar sankranti snacks,urad dal fritters for sankranti,traditional sankranti recipes,makar sankranti snack ideas,how to make urad dal pakode,sankranti special pakoda recipe,festive snacks for makar sankranti,easy urad dal pakode,indian festival food ideas

सामग्री (Ingredients)

सफेद उड़द दाल – 2 कटोरी
प्याज – 2
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 5-6
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
कसूरी मेथी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबल स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

urad dal pakode recipe,makar sankranti snacks,urad dal fritters for sankranti,traditional sankranti recipes,makar sankranti snack ideas,how to make urad dal pakode,sankranti special pakoda recipe,festive snacks for makar sankranti,easy urad dal pakode,indian festival food ideas

विधि (Recipe)

- सबसे पहले उड़द की दाल लें और उसे साफ कर साफ पानी से धो लें।
- इसके बाद दाल को 5-6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
- तय समय के बाद दाल लें और उसे मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें और पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लें।
- अब दाल को अच्छी तरह से फेंट लें। प्याज, हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
- इसके बाद इन्हें उड़द दाल के पेस्ट में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद बारीक कटा हरा धनिया पेस्ट में डाल दें।
- अब भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, अदरक लहसुन का पेस्ट मिश्रण मेंडालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तेल गरम हो जाए तो दाल पेस्ट हाथों में लेकर उन्हें पकौड़ों का शेप देते हुए तेल में डालते जाएं।
- इसके बाद पकौड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलटकर डीप फ्राई कर लें।
- इसके बाद एक प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारे पेस्ट से पकौड़े तैयार कर लें। इन्हें टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले मेहमानों को उपहार में मिलेगी रामरज

# हत्या के 11 दिन बाद हरियाणा के फतेहाबाद की नहर से बरामद हुआ मॉडल दिव्या पाहुजा का शव

# पश्चिम बंगाल: साधुओं को अपहरणकर्ता समझ भीड़ ने पीटा, 12 गिरफ्तार

# 2 News : शादी से पहले रकुल के साथ मंदिर पहुंचे जैकी, शेयर की फोटो, सुपरस्टार को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

# लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार दे सकती तोहफा, 7.5 लाख तक किया जा सकता है स्वास्थ्य बीमा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com