लौकी की कचौड़ी : इस लजीज डिश के लिए कोई नहीं करता इंकार, बच्चे भी इस पर लुटाते हैं प्यार #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 17 Oct 2024 4:19:25

लौकी की कचौड़ी : इस लजीज डिश के लिए कोई नहीं करता इंकार, बच्चे भी इस पर लुटाते हैं प्यार #Recipe

लौकी को देखकर भले ही कोई मुंह बनाए लेकिन यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसके कई फायदे होते हैं। यह वजन कम करने में मददगार है। इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या से भी दूर रहते हैं। ज्यादातर घरों में बच्चे लौकी के नाम सुन चिढ़ने लगते हैं। हालांकि आज हम आपको इसकी एक लजीज डिश बता रहे हैं, जिससे घर का हर सदस्य खुश हो जाएगा चाहे वो बड़ा हो या छोटा। यहां हम बात कर रहे हैं लौकी की कचौड़ी की। इसका स्वाद सबको आकर्षित करता है। जो भी इसे एक बार चख लेता है उसका मन बार-बार खाने को करता है। इसे खीरे या बूंदी के रायते या फिर चटनी के साथ सर्व करें।

lauki ki kachori,lauki ki kachori spicy dish,lauki ki kachori ingredients,lauki ki kachori recipe,lauki ki kachori children,lauki ki kachori tasty,lauki ki kachori healthy,lauki ki kachori delicious

सामग्री (Ingredients)

1 लौकी कद्दूकस की हुई
2 काले लहसुन कसे हुए
1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा
1/2 चम्मच लाल मिर्च
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
नमक आवश्यकतानुसार
तेल आवश्यकतानुसार

lauki ki kachori,lauki ki kachori spicy dish,lauki ki kachori ingredients,lauki ki kachori recipe,lauki ki kachori children,lauki ki kachori tasty,lauki ki kachori healthy,lauki ki kachori delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले लौकी को छील कर कद्दूकस कर लें।
- इसके बाद एक बाउल लेकर उसमें आटा डालें और कसी हुई लौकी डालें।
- इसके बाद इसमें लहसुन, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, भुना जीरा और नमक डालकर आटा गूंथ लें।
- अब आटे को सेट होने के लिए 10 मिनट के लिए रख दें।
- इसके बाद इस आटे की छोटी-छोटी लोइयां लेकर पूड़ी बना लें।
- अब इन कचौड़ी को तलने के लिए एक कड़ाही लें और उसमें तेल गरम करें।
- जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें कचौड़ी डालकर तलें।
- ध्यान रहे कचौड़ियों को दोनो तरफ हल्का गोल्डन होने तक तलें।
- इसके बाद इसे एक अलग प्लेट में निकाल लें। तैयार है लौकी की कचौड़ी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस के लिए लिखी यह पोस्ट, मिस इंडिया बनीं निकिता ने की ऐश्वर्या की तारीफ

# ‘देवदास’ का किस्सा बताते हुए शाहरुख को इसलिए याद आए माता-पिता, अब ऐसा रोल करना चाहते हैं ‘किंग खान’

# बाबा सिद्धिकी की मौत को लेकर अरबाज ने दी रिएक्शन, कहा-सुरक्षित हैं सलमान, दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं हम

# टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने की तैयारी, सामने आया ECB का बड़ा बयान

# 2 News : अल्लू से मिलने साइकिल पर UP से हैदराबाद पहुंचा फैन, वीडियो वायरल, रजनीकांत के बंगले में भी घुसा पानी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com