लौकी का हलवा : मेजबान तो क्या मेहमान भी इसे खुशी-खुशी पूरे मजे लेकर खाएगा #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 30 June 2024 4:54:46

लौकी का हलवा : मेजबान तो क्या मेहमान भी इसे खुशी-खुशी पूरे मजे लेकर खाएगा #Recipe

कई लोगों का लौकी का नाम सुनते ही मूड ऑफ हो जाता है। वे लौकी की सब्जी खाने से बचना चाहते हैं। हालांकि लौकी से ही बनने वाले हलवे के मामले में ऐसा नहीं है। यह सबको पसंद आता है फिर चाहे वो घर का छोटा सदस्य हो या बड़ा सदस्य। यहां तक कि अगर आप मेहमान के सामने भी यह सर्व कर देंगे तो वह इसे खुशी-खुशी पूरे मजे लेकर खाएगा। लौकी में कई पौष्टिक तत्व होते हैं, ऐसे में इस स्वीट डिश के जरिये आपके शरीर में इनकी पूर्ति हो सकती है। आपने अगर अब तक घर में इसकी रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हम आपको इसे बनाने की आसान विधि बता रहे हैं।

lauki ka halwa,lauki ka halwa sweet dish,lauki ka halwa delicious,lauki ka halwa tasty,lauki ka halwa healthy,lauki ka halwa host,lauki ka halwa guest,lauki ka halwa ingredients,lauki ka halwa recipe,bottle gourd,ghiya ka halwa

सामग्री (Ingredients)

लौकी – 1
चीनी – 1 कप (100 ग्राम)
मावा/खोया – 1/2 कप (50 ग्राम)
दूध – 1 बड़ा कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
घी – 2 टेबल स्पून
सूखे मेवे – 2 टेबल स्पून

lauki ka halwa,lauki ka halwa sweet dish,lauki ka halwa delicious,lauki ka halwa tasty,lauki ka halwa healthy,lauki ka halwa host,lauki ka halwa guest,lauki ka halwa ingredients,lauki ka halwa recipe,bottle gourd,ghiya ka halwa

विधि (Recipe)

- सबसे पहले लौकी लें और उसे छील लें। जब लौकी छिल जाए तो उसे कद्दूकस कर लें और इसे एक तरफ रख दें।
- अब एक कड़ाही लें और उसमें 2 टेबल स्पून घी डालकर गैस पर गरम करें। इस दौरान गैस की फ्लेम मीडियम पर रखें।
- जब घी गरम होकर पिघल जाए तो उसमें कद्दूकस की हुई लौकी डाल दें और फ्राई करें।
- जब लौकी फ्राई करने के दौरान हल्की भूरी दिखाई देने लगे तो उसमें एक बड़ा कप दूध डाल दें और पकाएं।
- इसे तब तक पकने दें जब तक कि दूध लगभग पूरी तरह से सूख न जाए।
- अब इसमें चीनी और मावा डालकर दोनों को लौकी के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद हलवे को लगभग दस मिनट तक चलाते हुए पकाएं।
- जब मावा अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता) डाल दें और गैस बंद कर दें।
- तैयार है लौकी का हलवा। अगर इसे ठंडा कर खाना चाहते हैं तो कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद खाया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# चीज डोसा : कुछ ही मिनट में तैयार होने वाली इस चटपटी डिश का जायका होता है लाजवाब #Recipe

# डायरेक्टर नीरज पांडे ने बताया क्यों नहीं बन पाई ‘चाणक्य’, अजय देवगन ने इसलिए की अमिताभ बच्चन की प्रशंसा

# बॉलीवुड में जश्न : टीम इंडिया के 17 साल बाद फिर से टी20 विश्व कप जीतने पर सितारों ने ऐसे जताई खुशी

# विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट फैन्स को दिया झटका, T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

# चैम्पियन बनते ही विराट कोहली ने फैन्स को दिया झटका, T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com