व्रत के लिहाज से खास डिश है कुट्टू दही भल्ला, स्वादिष्ट होने के साथ होता है पोषण से भरपूर #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 07 Mar 2024 4:06:26

व्रत के लिहाज से खास डिश है कुट्टू दही भल्ला, स्वादिष्ट होने के साथ होता है पोषण से भरपूर #Recipe

लोग व्रत के लिहाज से खास व्यंजन बनाते हैं। इनमें सेंधा नमक और व्रत वाली चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपने किसी खास अवसर या त्योहार पर व्रत रखा है, तो इसके लिए कुट्टू दही भल्ला बनाकर खा सकते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। खास बात यह है कि इसे फटाफट तैयार किया जा सकता है। इसके लिए कुट्टू का आटा, आलू, दही और कुछ मसालों की जरूरत पड़ेगी। अगर किसी दिन कोई चटपटी और अलग डिश खाने की इच्छा कर रही है तो आप आम दिनों में भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

kuttu dahi bhalla recipe,vrat special dahi bhalla recipe,fasting-friendly kuttu dahi bhalla,navratri dahi bhalla recipe,buckwheat dahi bhalla for fasting,upvas-friendly dahi bhalla recipe,vrat ka kuttu dahi bhalla,easy dahi bhalla recipe for fasting,falahari kuttu dahi bhalla recipe,dahi bhalla recipe for navratri fast

सामग्री (Ingredients)

400 ग्राम कुट्टू का आटा
200 ग्राम उबले हुए आलू
300 ग्राम ताजा दही
1 कप रिफाइंड ऑयल
2 चम्मच सेंधा नमक (स्वादानुसार)
50 ग्राम हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
10 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
3 चम्मच चीनी (स्वादानुसार)
1 कप अनार के दाने

kuttu dahi bhalla recipe,vrat special dahi bhalla recipe,fasting-friendly kuttu dahi bhalla,navratri dahi bhalla recipe,buckwheat dahi bhalla for fasting,upvas-friendly dahi bhalla recipe,vrat ka kuttu dahi bhalla,easy dahi bhalla recipe for fasting,falahari kuttu dahi bhalla recipe,dahi bhalla recipe for navratri fast

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कुट्टू का आटा, आलू, हरी मिर्च, हरा धनिया और सेंधा नमक मिलाकर मिक्सचर तैयार कर लें।
- यह मिक्सचर ऐसा होना चाहिए, जिससे भल्ले बनाए जा सकें। अब फ्राई पैन को गैस पर रखें और उसमें थोड़ा रिफाइंड डालें। इसे धीमी आंच पर गरम करें।
- अब मिक्सचर के छोटे-छोटे भल्ले बनाकर तेल में डालें। भल्ले जब अच्छी तरह फ्राई हो जाएं, तब उन्हें निकालकर ठंडे पानी में डालकर रख दें।
- भल्ला बनाने के बाद दही का मिक्सचर बनाएं। इसके लिए दही को फेंटें और उसमें चीनी, काली मिर्च, जीरा और सेंधा नमक मिलाएं।
- दही के मिक्सचर को किसी बर्तन में रखें। इसके बाद पानी से निकालकर भल्लों को निचोड़ें। एक-एक करके इसे कटोरी में रखें और फिर दही डालें।
- भल्लों पर दही डालने के बाद इस पर अनार के कुछ दाने डालें और जरूरत के अनुसार सेंधा नमक डाल लें। इसे सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : लेखा पर घर तोड़ने के आरोप से भड़के इमरान खान, फैन ने की काजल को छूने की कोशिश, वीडियो वायरल

# अनुपम खेर हुए 69 साल के, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, लंबा-चौड़ा नोट लिख बताया किस फिल्म को कर रहे डायरेक्ट

# 2 News : ISPL के दौरान नाटू-नाटू गाने पर थिरकते दिखे ये बड़े स्टार, एल्विश-मुनव्वर ने की खूब मस्ती, देखें Video

# 2 News : सारा ने शेयर किया वीडियो, लिखा-आज की ताजा खबर मैं जल गई..., शिखर के साथ दिखीं जान्हवी

# CBSE : ग्रुप A, B और C के 118 पदों पर होगी नियुक्ति, इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com