छेना गजा : पूरे देश के लोगों पर सिर चढ़कर बोलता है ओडिशा की पारंपरिक मिठाई का जादू #Recipe

By: RajeshM Sat, 28 Sept 2024 5:09:56

छेना गजा : पूरे देश के लोगों पर सिर चढ़कर बोलता है ओडिशा की पारंपरिक मिठाई का जादू #Recipe

कोई त्योहार हो या फिर खुशी का अवसर मिठाई बिना ये सब अधूरे हैं। जब कुछ मीठा खाते हैं तब ही मन तृप्त होता है। आज हम आपको ओडिशा की मशहूर पारंपरिक मिठाई छेना गजा की रेसिपी बताएंगे। भगवान जगन्नाथ को इसका प्रसाद चढ़ाया जाता है। यह मिठाई बहुत स्वादिष्ट होती है। हमारा मानना है कि आप इसे किसी हालत में मिस न करें। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि की मदद से इसे घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। किसी भी मौके पर इस स्वीट डिश का मजा लिया जा सकता है। इसे जो भी खाता है उस पर इसका जादू चल जाता है।

chhena gaja,chhena gaja sweet dish,chhena gaja odisha,chhena gaja traditional dish,chhena gaja prasad,chhena gaja ingredients,chhena gaja recipe,chhena gaja festival

सामग्री (Ingredients)

1 लीटर दूध छेना बनाने के लिए
1 नींबू का रस
2 बड़ी चम्मच सूजी
2 कप चीनी
आधा कप पानी
1 छोटी चम्मच गुलाब जल
तेल तलने के लिए

chhena gaja,chhena gaja sweet dish,chhena gaja odisha,chhena gaja traditional dish,chhena gaja prasad,chhena gaja ingredients,chhena gaja recipe,chhena gaja festival

विधि (Recipe)

- धीमी आंच में एक पैन में दूध गरम करने के लिए रखें और थोड़ा नींबू का रस निचोड़ें।
- जब दूध पूरा फट जाए तो आंच बंद कर दें और उसे एक साफ कपड़े में छानकर, ऊपर से ठंडा पानी डालें।
- अब कपड़े को बांधकर उसे अच्छी तरह दबाएं, जिससे फटे हुए दूध का सारा पानी निकल जाए। छेना तैयार है।
- छेने को एक प्लेट में निकालें और इसमें सूजी मिलाकर अच्छे से गूंथ लें।
- गूंथे हुए मिश्रण से 15 से 20 बॅाल्स बनाते हुए इन्हें मनचाहा आकार दें।
- अब दोबारा धीमी आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
- तेल के गरम होते ही सभी तैयार छेना बॅाल्स को सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें और आंच बंद कर दें।
- चाशनी के लिए अब दोबारा एक दूसरे पैन में पानी और चीनी को मिलाकर 5 से 6 मिनट तक उबालें।
- चाशनी बनने के बिल्कुल 1 मिनट पहले गुलाब जल मिलाएं और आंच बंद कर दें।
- अब छेना बॅाल्स को तैयार चाशनी में डुबोएं ताकि बॅाल्स चाशनी को अच्छी तरह से सोक ले। तैयार है छेना गजा।

ये भी पढ़े :

# आंखों के नीचे जमी पफीनेस कर रही है आपकी सुंदरता को कम, ऐसे करें इसे दूर

# फलाहारी दही भल्ले : नवरात्रि में व्रत करने वालों के लिए शानदार विकल्प है यह डिश #Recipe

# कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा नगरी, घूमने जाएं तो नहीं भूले इन जगहों पर जाना

# रणबीर कपूर हुए 42 के, जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए घर पहुंचे ये सितारे, नीतू और रिद्धिमा ने ऐसे किया विश

# 2 News : आराध्या को हमेशा साथ रखने के सवाल पर ऐश्वर्या बोलीं, पूर्व मिस वर्ल्ड ने इनके छुए पैर, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com