कैर का अचार होता है बहुत शानदार, पोषक तत्वों से है भरपूर, बढ़ा देता है खाने का स्वाद #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 10 Feb 2024 4:07:57

कैर का अचार होता है बहुत शानदार, पोषक तत्वों से है भरपूर, बढ़ा देता है खाने का स्वाद #Recipe

अचार चाहे जिस चीज का हो वह खाने का स्वाद बढ़ा देता है। यहां तक कि किसी दिन आपकी पसंद की सब्जी नहीं बनी हो तो यह अचार उसकी भरपाई कर देता है। अचार का साथ होने पर खाना आसानी से खाया जा सकता है। आपने कच्ची कैरी, नींबू और मिर्च का अचार तो खूब चखा होगा, लेकिन आज आपको बताने जा रहे हैं लीक से हटकर कैर (टेंटी) के अचार की रेसिपी के बारे में। यह बहुत लजीज होता है और इसे सरसों के तेल व ढेर सारे मसालों के साथ धूप में सुखाकर बनाया जाता है। कैर ज्यादातर राजस्थान और यूपी में पाया जाने वाला फल है। इस अचार की तासीर ठंडी होती है और यह खून को साफ करता है। यह हाजमे का भी दोस्त है। कैर में कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए और कार्बोहाइड्रेट्स प्रचुर मात्रा में होता है।

ker achar recipe,tenti achar preparation,how to make ker pickle,traditional ker achar,authentic tenti achar recipe,homemade pickle recipe,ker mango pickle method,tenti pickle ingredients,spicy pickle recipe,tangy mango pickle tutorial

सामग्री (Ingredients)

कैर (टेंटी) - 250 ग्राम
राई - 2 बड़े चम्मच
हींग - 2-3 चुटकी
लाल मिर्च - 1/4 चम्मच
सरसों का तेल - 1/2 कप
सिरका - 1 बड़ा चम्ममच
हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच
नमक - स्वादानुसार

ker achar recipe,tenti achar preparation,how to make ker pickle,traditional ker achar,authentic tenti achar recipe,homemade pickle recipe,ker mango pickle method,tenti pickle ingredients,spicy pickle recipe,tangy mango pickle tutorial

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कैर के डंठल तोड़कर इसे साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- फिर इसे एक बर्तन में डालकर इतना पानी भरें कि कैर पूरी तरह से उसमें डूब जाए।
- अब इस बर्तन को ढककर धूप में रख दें और हर 2 दिन के बाद पानी को बदलते रहें।
- आपको 5 दिन में कैर के रंग में बदलाव महसूस होने लगेगा। इसका हरा रंग पीले रंग में बदल जाएगा।
- फिर इसके पानी को छानकर धूप में रख दें। इसे धूप में तब तक रखें जब तक इसका पानी अच्छी तरह से सूख न जाए।
- जब पानी पूरी तरह से सूख जाए तो अचार बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लेकर उसमें सरसों के तेल को जलाने के लिए गरम करें।
- फिर तेल को गैस से उतारकर नीचे रखकर ठंडा कर लें। अब हल्केे गरम तेल में हल्दी पाउडर, हींग, कैर, नमक और लाल मिर्च डालकर मिला लें।
- अब अचार में सिरका डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। आपका कैर का अचार तैयार है।
- इसे ठंडा होने के बाद कांच के कंटेनर में भरकर रख दें।
- रोजाना इसे हिलाते रहें। 8-10 दिनों में ही आपका अचार खट्टा होकर खाने के लिए तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

# 2 News : पिता इरफान को लेकर फिर भावुक हुए बाबिल, लिखा ये लंबा-चौड़ा नोट, अमीषा ने ‘हमराज 2’ के लिए कहा...

# पहले दिन शाहिद-कृति की फिल्म पर दर्शकों ने प्यार लुटाने में बरती कंजूसी, ‘लाल सलाम’ और ‘फाइटर’ की कमाई भी देखें

# ‘बालवीर’ फेम अनुष्का सेन का एक और सपना हुआ पूरा, मुंबई में खरीदा घर, फैंस को दिखाई अंदर की झलक

# 2 News : ‘क्रैक’ के ट्रेलर में विद्युत-अर्जुन का तगड़ा एक्शन, सतीश कौशिक की अंतिम फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर रिलीज

# UKPSC : इन 223 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, कैंडिडेट इन चीजों का रखें ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com