आलू झोल : लहसुन-प्याज नहीं होने के बावजूद होती है बहुत स्वादिष्ट डिश, ऐसे करें तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 29 May 2024 4:47:04

आलू झोल : लहसुन-प्याज नहीं होने के बावजूद होती है बहुत स्वादिष्ट डिश, ऐसे करें तैयार #Recipe

आलू घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों में से एक है। इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है। अधिकतर लोगों को आलू की सब्जी पसंद आती है, वो चाहे छोटा हो या बड़ा। आज हम आपको आलू झोल की रेसिपी बताएंगे। खास बात ये है कि इसमें लहसुन-प्याज का प्रयोग नहीं किया जाता। इसके बावजूद यह बहुत स्वादिष्ट डिश होती है। एक बार खाने के बाद आपको लगेगा कि इसे जल्द ही दोबारा खाया जाए। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि से इसे आसानी से और फटाफट तैयार कर सकते हैं।

aloo jhol,aloo jhol sabji,aloo jhol dish,aloo jhol tasty,aloo jhol delicious,aloo jhol recipe,aloo jhol ingredients,aloo jhol onion,aloo jhol garlic

सामग्री (Ingredients)

आलू – 4
टमाटर – 2
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1 टी स्पून
काला नमक – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
दही – 1 टेबल स्पून
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
तेल – 2-3 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

aloo jhol,aloo jhol sabji,aloo jhol dish,aloo jhol tasty,aloo jhol delicious,aloo jhol recipe,aloo jhol ingredients,aloo jhol onion,aloo jhol garlic

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबाल लें। इसके बाद आलू के छिलके उतारकर उसके बड़े-बड़े टुकड़े काट लें।
- अब टमाटर और हरी धनिया पत्ती को भी बारीक-बारीक काट लें। एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें हींग का तड़का दें और फिर टमाटर डालकर उसे कुछ देर तक भूनें।
- इसके बाद टमाटर में स्वादानुसार नमक मिला दें। टमाटर को तब तक पकाना है जब तक कि नरम न हो जाएं।
- इसके बाद टमाटर में गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और हल्दी डालकर करछी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद इसमें दही डालकर मिलाएं और 1-2 मिनट तक और भूनें। फिर मिश्रण में कटे आलू डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- सब्जी को 1 मिनट तक भूनने के बाद इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिला दें।
- अब आलू के झोल को पकाने के लिए कड़ाही को ढक दें और सब्जी को एक उबाल आने तक पकाएं।
- बीच-बीच में करछी की मदद से झोल को चलाते भी रहें। धीमी आंच पर झोल को 5 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें।
- इसके बाद झोल में धनिया पत्ती डालकर इसे रोटी, पराठे के साथ गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# भेल डिप्टी मैनेजर की आत्महत्या की पुष्टि के बाद बदला जाएगा IRS अधिकारी पर लगी धाराओं को

# 2 News : अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली रवाना हुए ये सितारे, इन्होंने सलमान-अक्षय में बताया ये अंतर

# इंडिगो में यात्रा के समय अपनी सुरक्षा और आराम के अनुसार सीट का चयन कर सकेंगी महिलाएँ

# 2 News : अल्लू-रश्मिका की मूवी ‘पुष्पा : द रूल’ का दूसरा गाना रिलीज, ‘महाराज’ से जुनैद का फर्स्ट लुक आया सामने

# देशद्रोह और 2020 दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com