केले का चीला : ब्रेकफास्ट में जब आ जाएगा आपने सामने तो नहीं कर सकेंगे खाने पर कंट्रोल #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 22 June 2024 4:47:09

केले का चीला : ब्रेकफास्ट में जब आ जाएगा आपने सामने तो नहीं कर सकेंगे खाने पर कंट्रोल #Recipe

केले को एनर्जी का पॉवर हाउस माना जाता है। इसका सेवन शरीर को ऊर्जा से भर तरो ताजा बना देता है। ऐसे में सुबह के नाश्ते में केले से बना चीला खाने पर दिनभर शरीर में एनर्जी बरकरार रहती है। ज्यादातर घरों में बेसन का चीला बनना बेहद कॉमन होता है। चीला एक फटाफट बनने वाली टेस्टी फूड डिश है, जिसे छोटे-बड़े सब पसंद करते हैं। हालांकि जब टेस्टी के साथ हेल्दी फूड की भी बात हो तो इस मामले में बनाना चीला का नाम सबसे पहले ध्यान आता है। आप अगर घर के लोगों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं तो यह परफेक्ट डिश है। यह कम वक्त में ही तैयार हो जाता है। ऐसे में सुबह की भागमभाग के बीच भी इसका मजा लिया जा सकता है।

banana cheela,banana cheela energy,banana cheela breakfast,banana cheela tasty,banana cheela healthy,banana cheela delicious,banana cheela ingredients,banana cheela recipe

सामग्री (Ingredients)

केले – 2
दूध – 1 कप
आटा – 2 कप
मूंगफली – 2 टी स्पून
सौंफ पाउडर – 1/2 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
मक्खन – जरूरत के मुताबिक
मेवा पाउडर – आवश्यकतानुसार
गुड़ – स्वादानुसार

banana cheela,banana cheela energy,banana cheela breakfast,banana cheela tasty,banana cheela healthy,banana cheela delicious,banana cheela ingredients,banana cheela recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले केले के छिलके उतारकर उसके बड़े-बड़े टुकड़े काट लें।
- अब मिक्सर जार में केले के टुकड़े, मूंगफली दाने, इलायची पाउडर, सौंफ पाउडर, मेवा पाउडर और थोड़ा सा दूध डालकर पीस लें।
- अब इस पेस्ट को एक बड़े मिक्सिंग बाउल में निकाल लें। इसमें कुटा हुआ गुड़, आटा और बाकी बचा दूध डालकर फेंटते हुए बैटर तैयार कर लें।
- ध्यान रहे बैटर को इतना फेटना है कि उसकी सारी गांठे खत्म हो जाएं।
- अब एक नॉन स्टिक पैन/तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तवा गरम हो जाए तो उस पर थोड़ा सा मक्खन डालकर चारों ओर फैला दें।
- अब एक कटोरी में बैटर लेकर तवे के बीच में डालें और उसे गोल-गोल करते हुए चीले का आकार देते हुए फैलाएं।
- कुछ देर पकने के बाद चीले को पलटा लें और उसकी दूसरी तरफ मक्खन लगाकर सेकें।
- चीले को तब तक सेकना है जब तक कि दोनों ओर से उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए।
- इसके बाद चीले को एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे बैटर से चीले तैयार कर लें।

ये भी पढ़े :

# मंगोड़ी की कढ़ी : खाने में स्वादिष्ट होती है बड़ी, इस बार दाल और सब्जियों की जगह इसे आजमाएं #Recipe

# 2 News : पैपराजी पर गुस्सा हुए जैकी, दी सांस लेने की सलाह, इस मशहूर सिंगर ने दिया पहले बच्चे को जन्म

# जोधपुर में धारा 144 लागू, भड़की हिंसा में हुआ पथराव, एक दुकान जलाई, दो पुलिसकर्मी घायल

# महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा सीटों की माँग कर सकते हैं शरद पवार

# Bigg Boss OTT 3 : शो में ये 16 कंटेस्टेंट पेश करेंगे चुनौती, रणवीर ने सलमान-अनिल के बारे में कही यह बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com