खोये का पीठा : इस मिठाई को खाकर सब हो जाते हैं संतुष्ट, करें मेहमानों के सामने सर्व और पाएं तारीफ #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 01 May 2024 4:43:54

खोये का पीठा : इस मिठाई को खाकर सब हो जाते हैं संतुष्ट, करें मेहमानों के सामने सर्व और पाएं तारीफ #Recipe

बहुत से लोग होते हैं जिनका खाना मीठे के बिना नहीं पचता। उन्हें खाने के अंत में कुछ न कुछ मीठा जरूर चाहिए होता है। वैसे भी जिसकी जबान पर जो स्वाद चढ़ जाए उसे कभी उतारा नहीं जा सकता। ऐसे में घर की महिलाओं के सामने हमेशा यह चुनौती रहती है कि वे ऐसा क्या बनाए जिससे सामने वाला पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए। आज हम एक बेहतरीन स्वीट डिश खोये का पीठा बनाना बताएंगे जो हाउसवाइव्स को एक ऑप्शन देगा। इसे आप जल्दी बना सकते हैं और बनाने में भी आसान होता है। घर आए मेहमानों के सामने इसे सर्व किया जा सकता है।

khoya pitha,khoya pitha sweet dish,khoya pitha tasty,khoya pitha delicious,khoya pitha ingredients,khoya pitha recipe,khoya pitha guest,khoya pitha housewives

सामग्री (Ingredients)

चावल का आटा : 50 ग्राम
खोया : 150 ग्राम
चीनी : 100 ग्राम
मेवा (चौप किया हुआ) : 4-5 टेबल स्पून
नारियल बुरादा : 4 टेबल स्पून

khoya pitha,khoya pitha sweet dish,khoya pitha tasty,khoya pitha delicious,khoya pitha ingredients,khoya pitha recipe,khoya pitha guest,khoya pitha housewives

विधि (Recipe)

- सबसे पहले खोया लें और उसमें चीनी, चौप किया हुआ मेवा, नारियल का बुरादा सब एकसाथमिक्स करके अलग रख दें।
- खोये का पीठा बनाने के लिए सबसे पहले चावल का नरम आटा गूंथ लें।
- अब गुंथे हुए आटे की गोल-गोल छोटी-छोटी लोई बनाएं।
- अब लोई को दोनों हाथों की मदद से हथेली की तरफ दबाएं (जैसे स्टफ पराठा बनाने के लिए लोई बनाते हैं) और गोल कर लें।
- फिर इसके सेंटर में खोये का मिक्सचर भरें और थोड़े से आटे से बंद कर दें।
- अब इसे हल्के हाथों से बॉलनुमा गोल कर लें। इसी तरह से सारी बॉल्स बना लें।
- अब एक बाउल में पानी गरम करें और ये खोये के बॉल्सनुमा लड्डू इसमें डाल दें।

ये भी पढ़े :

# ओनियन डोसा पर एक बार करके देखिए भरोसा, आ जाएगा मजा और जरूर कहेंगे वंस मोर #Recipe

# 2 News : ‘रामायण’ में ‘कैकेयी’ के रोल पर ऐसा बोलीं लारा दत्ता, भाजपा में शामिल हुईं यह मशहूर टीवी एक्ट्रेस

# ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ की एक्ट्रेस अदिति ने बताई भंसाली की खूबियां, फिल्ममेकर ने एक दिन इसलिए रखा था भूखा

# 2 News : इस एक्टर के घर दूसरी बार आई खुशी, आर्यन के प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी है यह मशहूर एक्ट्रेस

# 2 News : कपिल के शो में सनी की बातें सुन बॉबी के आए आंसू, देखें वीडियो, आमिर के माता-पिता नहीं चाहते थे...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com