खसखस का हलवा : सर्दी से निपटने में होता है कारगर, दिमाग में दिनभर बनी रहती है तरावट #Recipe

By: RajeshM Sat, 03 Feb 2024 4:40:03

खसखस का हलवा : सर्दी से निपटने में होता है कारगर, दिमाग में दिनभर बनी रहती है तरावट #Recipe

सर्दियों का मौसम सेहत बनाने का होता है। इसमें खाने-पीने का मजा बढ़ जाता है। इस दौरान कई ऐसी चीजों का सेवन किया जाता है जो शरीर में ऊर्जा भर देती हैं। आज हम बात कर रहे हैं खसखस के हलवे की। यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही फायदेमंद माना जाता है। यह दिमाग को बढ़िया पोषण देता है और दिनभर तरावट बनी रहती है। आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस स्वीट डिश को भी आजमाया जा सकता है। यह बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतना ही लजीज भी है। इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता।

khaskhas ka halwa,khaskhas ka halwa sweet dish,khaskhas ka halwa winter,khaskhas ka halwa nutrition,khaskhas ka halwa tasty,khaskhas ka halwa healthy,khaskhas ka halwa ingredients,khaskhas ka halwa recipe,poppy seeds

सामग्री (Ingredients)

खसखस – 100 ग्राम
चीनी – 100 ग्राम
दूध – 1 कप
घी – 1/2 कप
बादाम कटे – 1 टेबल स्पून
काजू कटे – 1 टेबल स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून

khaskhas ka halwa,khaskhas ka halwa sweet dish,khaskhas ka halwa winter,khaskhas ka halwa nutrition,khaskhas ka halwa tasty,khaskhas ka halwa healthy,khaskhas ka halwa ingredients,khaskhas ka halwa recipe,poppy seeds

विधि (Recipe)

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले खसखस लें और उसे साफ करने के बाद रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- हलवा बनाने से पहले भीगे हुए खसखस को पानी से निकाल लें और उन्हें मिक्सी की मदद से बारीक पीस लें।
- जब खसखस पीसें तो जरुरत के हिसाब से पानी डाल लें। अब एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर गरम करें।
- जब घी पूरी तरह से पिघल जाए तो उसमें खसखस डाल दें और उसे सिकने दें।
- खसखस को तब तक भूनें जब तक कि उसका रंग सुनहरा न हो जाए।
- अब खसखस में दूध और चीनी डाल दें और उसे लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकने दें।
- पकने के दौरान एक समय ऐसा आएगा जब खसखस का हलवा घी छोड़ने लगेगा।
- उस वक्त हलवे में कटे हुए काजू, बादाम और इलायची पाउडर को डाल दें।
- अब इन सभी को हलवे के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- लगभग 2-3 मिनट तक हलवे को अच्छी तरह से पकने दें। तैयार है खसखस का हलवा। इसे गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लंच हो या डिनर पंजाबी स्टाइल राजमा बढ़ा देगा खाने का जायका, घर में ऐसे बनाएं यह चटपटी डिश #Recipe

# मौत के अगले ही दिन फिर जिंदा हुईं पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई, एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं उनके फैंस

# अक्षय भी हुए डीपफेक के शिकार, करते दिखे गेम एप्लीकेशन का प्रचार, इनके खिलाफ दर्ज कराई साइबर शिकायत

# 2 News : काजोल ने जॉइन किया #MeAt21 ट्रेंड, शेयर की फोटो, ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत को इस एक्ट्रेस से मिली तारीफ

# पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत सहित इन सितारों ने जताया शोक, हैरान हैं संभावना और राखी, कही ये बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com