पौष्टिक और लजीज खजूर की खीर खाकर चेहरा खिलने के साथ खुशगवार हो जाएगा दिल #Recipe

By: RajeshM Mon, 12 Feb 2024 4:35:11

पौष्टिक और लजीज खजूर की खीर खाकर चेहरा खिलने के साथ खुशगवार हो जाएगा दिल #Recipe

खजूर शरीर के लिहाज से काफी फायदेमंद फल है और ये कई बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है। खजूर से बनने वाली खीर भी उतनी ही पौष्टिक होती है। यह काफी पसंद की जाती है। अपने खास गुणों के कारण इस खीर का अलग स्थान है। इसे बनाना काफी आसान है। इसके पौष्टिक गुण बढ़ाने के लिए आप चीनी की जगह गुड़ भी काम ले सकते हैं। आप अगर मीठे में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो ये फूड डिश आपके लिए परफेक्ट है। इस बार आप जब भी खीर बनाने की सोचें तो खजूर की इस डिश के बारे में जरूर सोचें। इसका स्वाद आपकी जीभ पर चढ़ जाएगा।

khajoor ki kheer,khajoor ki kheer tasty,khajoor ki kheer healthy,khajoor ki kheer sweet dish,khajoor ki kheer nutrition,khajoor ki kheer delicious,date,khajoor

सामग्री (Ingredients)

दूध – 1 लीटर
खजूर – 1 कटोरी
गुड़ – 1/4 कटोरी
चावल – 1 टी स्पून
मावा – 1/4 कटोरी
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
ड्राई फ्रूट्स कटे – 1/2 कटोरी
घी – 1 टी स्पून

khajoor ki kheer,khajoor ki kheer tasty,khajoor ki kheer healthy,khajoor ki kheer sweet dish,khajoor ki kheer nutrition,khajoor ki kheer delicious,date,khajoor

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- इस बीच एक पैन में एक चम्मच घी डालकर गरम करें। जब घी पिघल जाए तो उसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर गुलाबी होने तक फ्राई कर लें।
- इन्हें एक कटोरी में निकालकर अलग रख दें। अब खजूर लें और उनके बीज अलग कर लें।
- इन्हें पैन में बचे हुए घी में डालकर थोड़ा सा पानी छिड़ककर ढककर स्टीम करें।
- कुछ देर स्टीम करने से खजूर नरम हो जाएंगे। इसके बाद खजूर को मिक्सर में दरदरा पीस लें।
- जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमें एक चम्मच चावल डालकर चम्मच से पकाएं।
- दूध को तब तक उबालना है जब तक कि वह आधा न रह जाए।
- इसके बाद दूध में मावा डालें और उसे चम्मच से लगातार चलाते रहें।
- जब दूध गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और उसमें स्वादानुसार गुड़ मिला दें।
- इसे चम्मच से अच्छी तरह से खीर में घोल दें। इसके बाद इसमें स्टीम किए हुए और दरदरे पिसे खजूर डाल दें।
- अब एक बार फिर गैस चालू करें और दूध को एक-दो मिनट तक पकने दें।
- आखिर में खीर में ड्राई फ्रूट्स डाल दें। तैयार है खजूर की खीर।

ये भी पढ़े :

# नाश्ते या स्नैक्स में हो रही है कुछ अलग खाने की इच्छा, तो चटपटी डिश मसाला मैकरोनी रहेगी शानदार #Recipe

# 2 News : अरशद ने इसलिए करवाया अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन, आदित्य ने फैन का फोन छीनकर फेंका, वीडियो वायरल

# 2 News : ट्विंकल ने वेलेंटाइन डे पर पतियों से मिलने वाले गिफ्ट पर कसा तंज, आलिया पर प्यार लुटाती दिखीं नीतू

# 2 News : सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में मनाई पहली एनिवर्सरी, वीडियो वायरल, पूनम-सैम के खिलाफ 100 करोड़ का मुकदमा

# आज भी आमिर की पत्नी कहने पर किरण को लगता है ऐसा, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने से टूट गए थे सुपरस्टार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com