केसरिया रबड़ी : बाजार से भी बढ़िया घर में ही बन जाएगी यह शानदार मिठाई, फॉलो करें हमारा तरीका #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 24 Mar 2024 4:29:02

केसरिया रबड़ी : बाजार से भी बढ़िया घर में ही बन जाएगी यह शानदार मिठाई, फॉलो करें हमारा तरीका #Recipe

होली का त्योहार रंग-गुलाल के साथ स्वादिष्ट डिश के लिए भी जाना जाता है। इस मौके पर हर घर में अलग-अलग तरह के मीठे-नमकीन व्यंजन बनते हैं, जिन्हें खाने का आनंद ही कुछ और होता है। यूं तो आजकल बाजारों में भी ये सब चीजें मिल जाती हैं, लेकिन त्योहारों के मौके पर उनकी शुद्धता और स्वाद संदेह के घेरे में रहते हैं। ऐसे में समझदारी इसी बात में है कि घर में ही ऐसी चीज बना ली जाए जो सबको खुश कर दे। आज हम आपको एक केसरिया रबड़ी बनाने की विधि बताएंगे। यह मिठाई काफी लजीज होती है और हर कोई इसकी मिठास पर मर मिटेगा।

kesariya rabdi recipe for holi,homemade kesariya rabdi preparation,traditional indian rabdi for holi,easy kesariya rabdi cooking steps,sweet rabdi dish for holi celebration,best kesariya rabdi recipe,authentic holi rabdi method,quick kesariya rabdi instructions,delicious festival rabdi dessert,kesariya rabdi step-by-step guide

सामग्री (Ingredients)

2 लीटर दूध
½ कप चीनी
पिस्ता (बारीक कटे हुए)
¼ चम्मच इलायची पाउडर
बादाम (बारीक कटे हुए)
5-6 केसर के धागे

kesariya rabdi recipe for holi,homemade kesariya rabdi preparation,traditional indian rabdi for holi,easy kesariya rabdi cooking steps,sweet rabdi dish for holi celebration,best kesariya rabdi recipe,authentic holi rabdi method,quick kesariya rabdi instructions,delicious festival rabdi dessert,kesariya rabdi step-by-step guide

विधि (Recipe)

- एक बड़ी कड़ाही में दूध डालें और गरम करें। जब दूध में उबाल आने लगे तब गैस धीमी कर दें।
- जब दूध के ऊपर मलाई आने लगे तब उसे एक कलछी से लेकर कड़ाही के एक साइड में करते रहिए।
- थोड़ी देर बाद दूध पर मलाई की एक परत आएगी, उसके साथ भी यही करते रहिए और ऐसा तब तक दोहराना है, जब तक दूध ⅓ न बच जाए।
- किनारे पर इकट्ठी की जाने वाली मलाई सूखकर खुश्क होती जाएगी।
- जब दूध ⅓ बचे और वह गाढ़ा होने लगे तब उसमें चीनी, केसर, कटे हुए पिस्ता और बादाम डालें।
- इसके बाद कड़ाही के किनारे पर इकट्ठा हुई मलाई को भी दूध में मिलाएं और थोड़ा चलाएं।
- इस बात का ध्यान रखें कि मलाई खुरचन पूरी तरह दूध में न मिले।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और रबड़ी को एक बरतन में निकाल लें और फ्रिज में ठंडी होने के लिए रख दें।
- 3 घंटे के बाद ठंडी-ठंडी रबड़ी को सर्व करें और आनंद लें। इसे ठीक से फ्रिज में स्टोर करेंगे, तो 3 दिन तक खाया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# तमिलनाडु: PM Modi पर DMK मंत्री की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

# क्या सुनीता केजरीवाल के हाथों में जाएंगी दिल्ली सरकार की डोर?

# फोन टैपिंग मामला: तेलंगाना के दो और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, केसीआर की पार्टी रडार पर

# 2 News : इमरान के 45वें जन्मदिन पर देखें ‘OG’ से उनका फर्स्ट लुक, पुलकित-कृति ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की Photos

# Box Office Collection : दूसरे दिन भी ‘सावरकर’ पर भारी पड़ी ‘मडगांव एक्सप्रेस’, ‘योद्धा’ और ‘शैतान’ का हाल भी जान लें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com