केसर फिरनी : यह स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश दिल पर करती है राज, मीठे के शौकीनों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 19 Sept 2024 5:13:19

केसर फिरनी : यह स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश दिल पर करती है राज, मीठे के शौकीनों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले #Recipe

आप अगर कुछ हटकर स्वीट डिश बनाना चाहते हैं तो केसर फिरनी की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। इसका लाजवाब स्वाद सभी को पसंद आएगा। हर खाने वाला इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा। बता दें कि फिरनी कई तरह से बनाई जाती है। इनमें जाफरानी पिस्ता फिरनी, अखरोट फिरनी, आम फिरनी, काजू फिरनी आदि शामिल हैं। इसी लिस्ट में शामिल है केसर फिरनी। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिकता से भरपूर होती है। बाजार की मिठाइयों के मुकाबले केसर फिरनी काफी हाइजेनिक भी होती है। यानी शुद्ध चीजों के इस्तेमाल और स्वच्छता के साथ बनाई जाने वाली यह मिठाई आपका दिल खुश कर देगी।

kesar phirni,kesar phirni sweet dish,kesar phirni festival,kesar phirni delicious,kesar phirni tasty,kesar phirni healthy,kesar phirni hygienic,kesar phirni ingredients,kesar phirni recipe,kesar phirni try,kesar phirni home

सामग्री (Ingredients)

चावल – 1/2 कप
दूध – 1 लीटर
पिस्ता कतरन – 1 टेबल स्पून
काजू के टुकड़े – 1 टेबल स्पून
हरी इलायची कुटी – 1/2 टी स्पून
केसर – 20-25 धागे
चीनी – 1/2 कप

kesar phirni,kesar phirni sweet dish,kesar phirni festival,kesar phirni delicious,kesar phirni tasty,kesar phirni healthy,kesar phirni hygienic,kesar phirni ingredients,kesar phirni recipe,kesar phirni try,kesar phirni home

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चावल को साफ करें और फिर उन्हें धोकर आधा घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- तय समय के बाद चावल का अतिरिक्त पानी निकाल दें और चावल को मिक्सर में ट्रांसफर कर दरदरा पीस ले।
- अब एक मोटे तले वाली कड़ाही में दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब दूध में उबाल आना शुरू हो जाए तो उसमें दरदरे पिसे चावल डाल दें और चलाते हुए पकाएं।
- चावल पकाने के दौरान फ्लेम धीमी कर दें और इस दौरान भी चावल चलाते रहें। दूध को तब तक पकाना है जब तक कि फिरनी गाढ़ी नजर न आने लगे।
- फिरनी लगातार चलाने से कड़ाही के तले पर नहीं चिपकेगी। इसके बाद फिरनी में काजू के टुकड़े और चीनी मिक्स कर दें और 5 मिनट तक उबालें।
- इस दौरान एक कटोरी में थोड़ा सा गरम दूध लें और उसमें केसर के धागे डालकर घोल दें।
- अब केसर से तैयार दूध को फिरनी में डालें और बड़े चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें।
- फिरनी को 2-3 मिनट तक और पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें। आखिर में केसर फिरनी में कुटी हुई इलायची के दाने डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
- तैयार है केसर फिरनी। इसे गरमागरम सर्व करें। आप चाहें तो फ्रिज में एक घंटा रखकर ठंडी-ठंडी केसर फिरनी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# दलीप ट्रॉफी 2024: फाइनल के बिना कैसे तय होगा विजेता? जानिए पॉइंट सिस्टम

# कोच समरवीरा पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने लगाया 20 साल का बैन

# मुंबई में अल्पसंख्यक बहुल 6 सीटों को लेकर कांग्रेस और उद्धव सेना में खींचतान

# रवा डोसा : ब्रेकफास्ट के लिए है बिल्कुल सही विकल्प, हो जाता है फटाफट तैयार, लोग प्यार लुटाते बेशुमार #Recipe

# जम्मू रैली में PM ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, नफरत का सामान बेच रहे हैं कांग्रेस नेता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com