केसर बादाम ठंडाई से रंगों के त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना, जो भी मिलने आए उसे जरूर चखाएं #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 13 Mar 2025 5:14:26

केसर बादाम ठंडाई से रंगों के त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना, जो भी मिलने आए उसे जरूर चखाएं #Recipe

देशभर में होली की धूम मची हुई है। रंगों के इस त्योहार को खास बनाने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियों में लग जाते हैं। होली पर ठंडाई पीने की परंपरा सालों से चली आ रही है। यह पेय पदार्थ सबका दिल जीत लेता है और सबके शरीर को ठंडक पहुंचाता है। आप भी होली के मेन्यू में अगर ठंडाई की कोई ऐसी रेसिपी शामिल करना चाहते हैं जो टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हो तो ट्राई करें केसर बादाम ठंडाई। जो भी इसे चखेगा वो तारीफ करते रह जाएगा। घर आने वाले मेहमानों को भी इसके स्वाद से जरूर रूबरू कराएं। इसे बनाना भी आसान है और जरा भी जोर नहीं आता। जरूरी नहीं है कि होली पर ही इसका सेवन किया जाए। आप आम दिनों में भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

kesar badam thandai,kesar badam thandai ingredients,kesar badam thandai recipe,kesar badam thandai holi,kesar badam thandai festival,kesar badam thandai tasty,kesar badam thandai healthy,kesar badam thandai guest

सामग्री (Ingredients)

बादाम - 15 से 20 पीस
केसर के धागे - 5 से 7 पीस
गुड़ - 4 चम्मच
इलायची पाउडर - 2 चम्मच
सौंफ - 2 चम्मच
तरबूज के बीज - 2 चम्मच
दूध - 1 लीटर

kesar badam thandai,kesar badam thandai ingredients,kesar badam thandai recipe,kesar badam thandai holi,kesar badam thandai festival,kesar badam thandai tasty,kesar badam thandai healthy,kesar badam thandai guest

विधि (Recipe)

- सबसे पहले बादाम, तरबूज के बीज, इलायची पाउडर को एक कड़ाही में रोस्ट करके उसका पाउडर बना लें।
- अब एक बड़े बाउल में 1 लीटर दूध निकालकर उसमें केसर के धागे डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- अब तय समय बाद दूध में पिसा हुआ बादाम पाउडर मिलाएं।
- इसके बाद इसमें गुड़ का पाउडर बनाकर डालें और कुछ देर के लिए फ्रिज में स्टोर करने के लिए रख दें।
- आप चाहें तो सर्व करते समय इसमें बर्फ भी डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# लीलावती अस्पताल में मिले मानव हड्डियां, बाल, चावल, ये काले जादू के सबूत: ट्रस्टी

# दिल्ली के रेस्टोरेंट में भीषण आग, 6 घायल, दमकल की टीमें मौके पर जुटीं

# हरे निशान पर खुलने के बाद लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, देखने को मिली चौतरफा बिकवाली

# हाईकोर्ट ने एनआईए और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस, नहीं दी UAPA कैदियों को फोन, वीडियो कॉल की सुविधा

# IPL 2025: केकेआर ने विशेष पूजा के साथ प्रशिक्षण शिविर शुरू किया, अजिंक्य रहाणे ने किया अनुष्ठान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com