मीठे के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें केले का हलवा, होता है स्वाद और पोषण से भरपूर #Recipe

By: RajeshM Wed, 31 Jan 2024 4:33:29

मीठे के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें केले का हलवा, होता है स्वाद और पोषण से भरपूर #Recipe

हम सभी जानते हैं कि केला हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। केले का हलवा भी स्वाद से भरपूर होने के साथ ही काफी पौष्टिक होता है। आम तौर पर घरों में आटे, मूंग, गाजर आदि का हलवा बनता है लेकिन केले के हलवे का स्वाद बहुत कम लोगों ने चखा होगा। हमारा मानना है कि आप अगर मीठे के शौकीन हैं तो इस डिश को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। केले को एनर्जी का पावर हाउस माना जाता है, ऐसे में इसका हलवा भी हर पैमाने पर खरा उतरेगा। व्रत में फलाहार के लिहाज से यह एक शानदार चोइस है। इसे बनाने में ज्यादा जोर भी नहीं आता। यह मिठाई आपको पूरी तरह से संतुष्टि देगी।

kele ka halwa recipe,tasty banana halwa,benefits of kele ka halwa,banana halwa health benefits,easy recipe for banana halwa,nutritious kele ka halwa,homemade banana halwa,delicious kele ka halwa preparation,healthy banana halwa recipe,kele ka halwa for body benefits

सामग्री (Ingredients)

पके केले – 3
सूजी (रवा) – 1 कप
केसर – 1 चुटकी
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
दूध पानी का मिश्रण – 3 कप
काजू – 8-10
किशमिश – 1 टेबल स्पून
घी – 2 टेबल स्पून

kele ka halwa recipe,tasty banana halwa,benefits of kele ka halwa,banana halwa health benefits,easy recipe for banana halwa,nutritious kele ka halwa,homemade banana halwa,delicious kele ka halwa preparation,healthy banana halwa recipe,kele ka halwa for body benefits

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- इसके बाद केले के छिलके उतार लें और उनके टुकड़े कर एक बाउल में डालकर ठीक तरह से मैश कर लें।
- जब कड़ाही का घी पिघल जाए तो उसमें काजू और किशमिश को डालकर भून लें।
- इसके बाद इसमें सूजी डालें और उसे तब तक भूनें जब तक कि उसका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
- अब एक बाउल में दूध पानी डालकर उसमें चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालकर घोल लें।
- इसके बाद इसमें मैश किए हुए केले डाल दें। अब एक अलग बर्तन में इस मिश्रण को डालकर पकाएं।
- इसे तब तक पकाना है जब तक कि इसमें एक उबाल न आ जाए। इसके बाद केले-दूध के इस मिश्रण को भुने हुए सूजी में डालकर करछी से मिक्स कर दें।
- इसके बाद इसे चलाते हुए तब तक पकाना है जब तक कि सूजी सारा गीलापन न सोख ले।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और हलवे को ढककर रख दें। तैयार है केले का हलवा। इसे काजू-किशमिश से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# Gyanvapi मामले में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को तहखाने में मिली पूजा की इजाजत

# दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी, जानें क्या है भारत की रैंकिंग

# 2 News : अमृता के जन्मदिन पर मलाइका-करीना ने ऐसे लुटाया प्यार, तृप्ति ने बॉयफ्रेंड को इस अंदाज में किया विश

# 2 News : प्रियंका-परिणीति की बहन मीरा ने बताया मैरिज प्लेस और मंथ, मन्नारा ने मुनव्वर से की माफी की मांग

# 2 News : गुरु इस फिल्म से कर रहे डेब्यू, देखें टीजर, आलिया के साथ काम कर चुके एक्टर हुए स्कैम के शिकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com