कद्दू की सब्जी तो खूब खा ली, इस बार घर पर बनाएं इसकी बर्फी, जीभ को जंच जाएगा इसका जायका #Recipe

By: RajeshM Fri, 16 Feb 2024 4:48:57

कद्दू की सब्जी तो खूब खा ली, इस बार घर पर बनाएं इसकी बर्फी, जीभ को जंच जाएगा इसका जायका #Recipe

कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिनकी मिठाई भी शानदार बनती है जैसे कि लौकी, परवल और कद्दू। फिलहाल हम बात कर रहे हैं कद्दू की बर्फी की। वैसे भी बर्फी किसी भी चीज की बनाई जाए इन्हें खाने में मजा आ जाता है। कद्दू की बर्फी भी बेहद लजीज होती है। इसका स्वाद हर किसी का दिल जीत लेता है। ज्यादातर लोग इसे व्रत के दौरान बनाते हैं। हमारा मानना है कि यह स्वीट डिश मेजबान के साथ मेहमान को भी जरूर पसंद आएगी। आपको इसके सामने किसी और मिठाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप कोई नई डिश ट्राई करने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में जरूर सोचना।

kaddu ki barfi recipe,homemade kaddu ki barfi,how to make kaddu ki barfi,easy kaddu ki barfi recipe,indian pumpkin barfi,pumpkin sweet recipe,traditional kaddu ki barfi,delicious pumpkin dessert,kaddu ki barfi preparation,step-by-step pumpkin barfi

सामग्री (Ingredients)

कद्दू - 1 किलोग्राम
देसी घी - 4 टेबल स्पून
चीनी - 250 ग्राम
खोया (मावा) - 250 ग्राम
बादाम - 12 (कटे हुए)
काजू - 12 (कटे हुए)
इलायची - 6 (कुटी हुई)
पिस्ते - एक टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)

kaddu ki barfi recipe,homemade kaddu ki barfi,how to make kaddu ki barfi,easy kaddu ki barfi recipe,indian pumpkin barfi,pumpkin sweet recipe,traditional kaddu ki barfi,delicious pumpkin dessert,kaddu ki barfi preparation,step-by-step pumpkin barfi

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कद्दू को धोकर छील लें और इसके बीज निकाल लें। अब कद्दू को कद्दूकस कर लें।
- एक कड़ाही में घी गरम करके इसमें कसा हुआ कद्दू डालें। ढक्कन से इसे ढककर मध्यम आंच पर पकने दें।
- थोड़ी देर बाद इसे चलाकर फिर से ढक दें जब तक कि कद्दू नरम न हो जाएं।
- इसके बाद कद्दू में पिसी हुई चीनी डालकर चलाते हुए पकाएं।
- थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि कद्दू में से काफी मात्रा में पानी आ रहा है।
- ऐसे में चम्मच से कद्दू को चलाते हुए पकाएं और इस बात का ख्याल रखें कि ये कड़ाही के तली में लगे नहीं।
- इसे तब तक चलाते हुए पकाते रहें जब तक कि कद्दू का पानी एकदम सूख न जाए।
- अब इसमें बाकी का घी डालकर अच्छे से चलाते हुए भूनें।
- इसके बाद इसमें खोया (मावा) और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि ये इतना गाढ़ा न हो जाए कि जमने लगे।
- यह पक गया है या नहीं यह चेक करने के लिए इसे उंगलियों पर लगाकर चिपकाइए।
- अगर इसमें तार जैसे बनते दिखाई देते हैं तो समझ लें कि ये जमने लायक हो गया है।
- इसमें इलायची पाउडर मिलाकर आंच बंद कर दें। अब एक बड़ी प्लेट में घी लगा लें और उसमें कड़ाही में तैयार मिश्रण पलट लें।
- थोड़ी देर तक इसे ठंडा होने दें ताकि यह जम जाए। इसके बाद चाकू से इसे मनचाहे आकर में काट लें। तैयार है कद्दू की बर्फी।

ये भी पढ़े :

# बिहार सीएम की NDA में वापसी के बाद बोले लालू यादव, नीतीश के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं

# चावल के अप्पे : पूरे देश में लोकप्रिय है यह साउथ इंडियन डिश, हो जाती है फटाफट तैयार #Recipe

# India vs England 3rd Test Match : 445 रन के स्कोर पर सिमटी भारत की पहली पारी

# 2 News : नहीं रहीं ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी, आया हार्ट अटैक, प्रियंका ने पति-बेटी के साथ शेयर कीं Photos

# एम्स रेवाड़ी व गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com