कच्चे केले के कोफ्ते से बंध जाएगा समां, मेजबान-मेहमान दोनों का मूड हो जाएगा खुश #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 27 June 2024 4:06:28

कच्चे केले के कोफ्ते से बंध जाएगा समां, मेजबान-मेहमान दोनों का मूड हो जाएगा खुश #Recipe

आपने मलाई कोफ्ते, लौकी के कोफ्ते, आलू के कोफ्ते आदि तो जरूर खाए होंगे लेकिन क्या कभी कच्चे केले के कोफ्ते खाने का मौका मिला है? बता दें कच्चे केले की सब्जी ही नहीं, कोफ्ते भी बनाए जाते हैं। यह डिश खाने में बहुत लाजवाब होती है। घर पर किसी फंक्शन या खुशी के अवसर पर यह डिश मेजबान और मेहमान दोनों का मूड खुश कर देगी। यह आसानी से बनाई जा सकती है। आप रोटी, पराठे और चावल के साथ इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ नारियल की चटनी भी परोसी जा सकती है। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करें, जिससे आपको यह स्वादिष्ट डिश तैयार करने में जरा भी जोर नहीं आएगा।

kachche kele ke kofte,kachche kele ke kofte delicious,kachche kele ke kofte tasty,kachche kele ke kofte ingredients,kachche kele ke kofte recipe,kachche kele,raw banana,kachche kele ke kofte guest,kachche kele ke kofte host

सामग्री (Ingredients)

4 कच्चे केले
2 टमाटर
1 बारीक कटा प्याज
2-3 हरी मिर्च
आधा छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा छोटी चम्मच अदरक
1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
2 टेबल स्पून बेसन
तेल
हरा धनिया
जीरा
गरम मसाला पाउडर
नमक

kachche kele ke kofte,kachche kele ke kofte delicious,kachche kele ke kofte tasty,kachche kele ke kofte ingredients,kachche kele ke kofte recipe,kachche kele,raw banana,kachche kele ke kofte guest,kachche kele ke kofte host

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कच्चे केलों को अच्छी तरह धो लें और मोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब एक पैन में या कुकर में 1 कप पानी डालकर गरम करें और इन टुकड़ों को उसमें डाल दें।
- अब एक सीटी लगने दें। अब पैन या कुकर का ढक्कन हटाएं और केले के टुकड़ों को बाहर निकाल लें।
- अब इन टुकड़ों को छील कर मसल लें। इसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, नमक, कटी हुई हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, धनिया और गरम मसला अच्छी तरह मिला लें।
- हथेली पर थोड़ा तेल लगाएं और कोफ्ते का मिश्रण लेकर गोले बना लें। इन कोफ्तों को एक प्लेट में रख लें।
- अब एक कड़ाही में तेल गरम कर लें। तेल में कोफ्ते तल लें। गोल्डन ब्राउन होने पर प्लेट में निकाल लें।
- अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालें और हींग-जीरे का तड़का लगाएं।
- अब इसमें टमाटर पीस कर डाल दें। टमाटर पकने के बाद इसमें हल्दी-लाल मिर्च पाउडर डालें और थोड़ा दही भी डाल दें।
- इसके बाद इसमें कोफ्ते डालें। ऊपर से गरम मसाला छिड़कें और हरे धनिये की पत्तियां डालें। इसे परोसकर रोटियों के साथ खाएं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अनंत ने अक्षय के घर जाकर दिया शादी का न्यौता, भक्ति के रंग में रंगे मशहूर सिंगर पहुंचे केदारनाथ धाम

# 2 News : KBC-16 का दिलचस्प प्रोमो आया सामने, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में होगी आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी

# T20WC Semifinal 2: सावधान रहे इंग्लैंड, आसानी से हार मानने वाली नहीं है रोहित शर्मा की टीम

# जो बिडेन, डोनाल्ड ट्रम्प के बीच शुक्रवार को होगी पहली राष्ट्रपति बहस, मिलेगा 'हाई-टेक' माइक

# 32 साल के इतिहास में पहली बार ICC के सेमीफाइनल में मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत, क्या बनेगी विश्व विजेता?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com