झोल मोमोज : नेपाल की फेमस डिश से दें अपनों को ट्रीट, नया ट्राई करने के लिए है बेहतरीन चोइस #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 13 Dec 2024 4:05:15

झोल मोमोज : नेपाल की फेमस डिश से दें अपनों को ट्रीट, नया ट्राई करने के लिए है बेहतरीन चोइस #Recipe

पिछले कुछ सालों में हमारे देश में मोमोज की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। यह स्ट्रीट फूड के रूप में जबरदस्त तरीके से हिट हो गया है। खास तौर से बच्चों की तो यह फेवरेट डिश बन गई है। आप अगर नॉन वेजिटेरियन हैं और कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो नेपाल की फेमस डिश झोल मोमोज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह एक सूपी बेस है जिसके मुख्य इनग्रेडिएंट्स चिकन, टमाटर, प्याज और मसाले हैं। आप हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी को फॉलो कर इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। नॉन वेज पसंद करने वालों के लिए यह शानदार ट्रीट होगी।

jhol momos,jhol momos spicy,jhol momos tasty,jhol momos delicious,jhol momos ingrdients,jhol momos recipe,jhol momos non vegetarian dish,jhol momos treat,jhol momos nepali dish

सामग्री (Ingredients)

चिकन कीमा किया हुआ
मैदा – 1/2 कप
टमाटर प्यूरी – 1/2 कप
लहसुन – 1 टेबल स्पून
काली मिर्च – 1 टी स्पून
हल्दी – 1 टी स्पून
लाल मिर्च – 1 टी स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – 1 टी स्पून
अदरक – 1 टेबल स्पून

jhol momos,jhol momos spicy,jhol momos tasty,jhol momos delicious,jhol momos ingrdients,jhol momos recipe,jhol momos non vegetarian dish,jhol momos treat,jhol momos nepali dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कीमा किया हुआ चिकन लें और उसमें लहसुन और मसाला डालकर मैश कर लें।
- जब यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इसे अलग रख दें। अब मोमोज के लिए मैदा लें और उसमें नमक और थोड़ा सा ऑयल डालकर आटा गूंथ लें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आटा नरम रखें। इसके बाद इस आटे की लोइयां बनाकर रोटी की तरह पतली गोलाकार बेल लें।
- इसके बाद इनमें बीच में तैयार की हुई फिलिंग को भर दें। इस तरह एक-एक कर सारे मोमोज को बना लें।
- जब मोमोज बनकर तैयार हो जाएं तो उन्हें भाप देकर पकाएं। इसके लिए आप मोमोज बनाने के पॉट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब झोल बनाने की शुरुआत करें। सबसे पहले टमाटर की प्यूरी लें और उसे पकाएं।
- जब वह पकने लगे तो उसमें अदरक, लाल मिर्च, हल्दी, काली मिर्च को डालकर अच्छी तरह चमचे से मिलाएं।
- जब यह झोल गाढ़ा हो जाए तो इसमें पानी डालकर एक बार फिर अच्छी तरह से उबाल आने दें।
- झोल तैयार होने के बाद उसे एक बड़ी बाउल में निकाल लें। इसके बाद इस झोल में ऊपर से मोमोज डाल दें। तैयार है झोल मोमोज।

ये भी पढ़े :

# संध्या थिएटर में महिला की मौत: हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना

# हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टिम साउथी, विदाई टेस्ट में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल करने पर नजर

# सफलता के हवाई घोड़े पर सवार है आस्ट्रेलिया, क्या भारत तोड़ पाएगा उसका रिकॉर्ड

# आगामी हफ्ते OTT प्लेटफार्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम होने की तैयारी में I Am Kathalan!

# तीसरे सीजन के साथ वापसी करने की तैयारी में ये काली काली आँखें, नेटफ्लिक्स ने की आधिकारिक घोषणा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com