झंगोरे की खीर : मीठा खाने की इच्छा रखने वाले जरूर करते हैं इस लोकप्रिय डिश की फरमाइश #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 16 Oct 2024 5:09:25

झंगोरे की खीर : मीठा खाने की इच्छा रखने वाले जरूर करते हैं इस लोकप्रिय डिश की फरमाइश #Recipe

भारत में खाने-पीने की कुछ चीजें ऐसी हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। कह सकते हैं कि इन्हें चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है। एक ऐसी ही चीज है खीर। इसकी मिठास में डूबने के लिए हर कोई तैयार रहता है। घर में जब भी किसी की मीठे खाने की इच्छा होती है तो वह झट से खीर की फरमाइश कर देता है। आज हम आपको खास तौर से उत्तराखंड में बनाई जाने वाली झंगोरे की खीर के बारे में बताएंगे। वैसे अब यह देश के हर कोने में पहुंच चुकी है। झंगोरे को आम बोलचाल की भाषा में समा के चावल और अंग्रेजी में बार्नयार्ड मिलेट के नाम से भी जाना जाता है। यह खीर न सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत अच्छी रहती है।

jhangore ki kheer,jhangore ki kheer tasty,jhangore ki kheer healthy,jhangore ki kheer ingredients,jhangore ki kheer recipe,jhangore ki kheer uttarakhand,jhangore ki kheer delicious

सामग्री (Ingredients)

झंगोरा - 300 ग्राम
चीनी - 150 ग्राम
दूध - 5 कप
कटे बादाम - 30 ग्राम
किशमिश - 30 ग्राम
इलायची पाउडर - आधा चम्मच

jhangore ki kheer,jhangore ki kheer tasty,jhangore ki kheer healthy,jhangore ki kheer ingredients,jhangore ki kheer recipe,jhangore ki kheer uttarakhand,jhangore ki kheer delicious

विधि (Recipe)

- झंगोरे की खीर को बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसे हमेशा खुली मोटे तले वाली पतीली में पकाया जाता है।
- बनाने से पहले उसे पानी में करीब 2 घंटे के लिए भिगोकर रख देना चाहिए। इस खीर को बनाने के लिए सबसे पहले दूध उबालकर अलग रख लें।
- अब गहरे मोटे पतीले में घी गरम करके कद्दूकस किया गया सूखा नारियल और झंगोरा डालकर धीमी आंच पर भूनें।
- झंगोरा भूनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि झंगोरा का हर दाना भूनकर अलग-अलग हो जाना चाहिए।
- इसके बाद झंगोरे में गरम किया हुआ दूध डालकर अच्छी तरह चलाते हुए मिलाएं। आप इस खीर को गाढ़ा या पतला बना सकते हैं।
- खीर को करछी से बराबर चलाते रहें। इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि खीर में गुठलियां नहीं बननी चाहिए।
- करीब 15 मिनट तक खीर को लो फ्लेम पर पकाने के बाद इस खीर में इलायची पाउडर, कटे हुए किशमिश, काजू, बादाम डाल दें।
- झंगोरे की खीर बनकर तैयार है। गैस बंद कर दें। इसे गरम और ठंडा करके, दोनों तरह से सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# चुनावी मैदान में उतरे रणनीतिकारण प्रशांत किशोर, सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसुराज

# मसाला ओट्स : हर मौसम में फायदेमंद रहती है यह डिश, चाव से खाते है सब चाहे बड़े हो या बच्चे #Recipe

# संजू सैमसन की चाह टेस्ट क्रिकेट खेलने, बोले मेरे पास लाल गेंद से सफल होने के लिए कौशल है

# रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए: अनिल कुंबले

# बेंगलुरु: विराट कोहली के नारों से दर्शकों ने गुंजायमान किया चिन्नास्वामी स्टेडियम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com