गाजर का गरमागरम सूप कर देगा सर्दी की छुट्टी, होता है पोषक तत्वों से भरपूर #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 17 Jan 2024 4:40:18

गाजर का गरमागरम सूप कर देगा सर्दी की छुट्टी, होता है पोषक तत्वों से भरपूर #Recipe

सर्दियों के सीजन में गाजर की धूम मची हुई है। गाजर की कई रेसिपी बनती है। इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाजर का हलवा है। हालांकि इसे बनाने में कई प्रकार की सामग्री के साथ ही वक्त भी ज्यादा लगता है। गाजर को सलाद में शामिल करने के साथ ही यह कच्ची भी खाई जाती है। ठंड में कुछ गरमागरम पीने का मन करे तो गाजर का सूप अच्छा ऑप्शन है। गाजर सेहत के लिए फायदेमंद होती है। ऐसे में इसका सूप पीना काफी अच्छा रहता है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सूप है, जिसके सेवन से विटामिन ए, सी, के, आयरन, पोटैशियम मिलता है। ये सभी पोषक तत्व हैं। यह सूप डिनर से पहले पीया जा सकता है।

winter health benefits of gajar ka soup,gajar ka soup nutrition,gajar ka soup recipe,healthy winter soup recipes,carrot soup health benefits,homemade gajar ka soup,nutrient-rich winter soup,easy gajar ka soup preparation,winter wellness with gajar ka soup,gajar ka soup for immune health,gajar ka soup ingredients,warm winter soup ideas,healthy winter comfort food,gajar ka soup for cold weather,winter vegetable soup recipe

सामग्री (Ingredients)

गाजर - 200 ग्राम
प्याज - 1 कटा हुआ
लहसुन - 3-4 कली
अदरक - एक टुकड़ा
वेजिटेबल ऑयल - 1 छोटा चम्मच
साबुत काली मिर्च - क्रश्ड की हुई
नमक - स्वादानुसार
क्रीम - 2 बड़ा चम्मच
पानी - आवश्यकतानुसार

winter health benefits of gajar ka soup,gajar ka soup nutrition,gajar ka soup recipe,healthy winter soup recipes,carrot soup health benefits,homemade gajar ka soup,nutrient-rich winter soup,easy gajar ka soup preparation,winter wellness with gajar ka soup,gajar ka soup for immune health,gajar ka soup ingredients,warm winter soup ideas,healthy winter comfort food,gajar ka soup for cold weather,winter vegetable soup recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें।
- इसे काटकर कुकर में थोड़ा सा पीने वाला पानी डालकर उबाल लें।
- अब गाजर और पानी को अलग बर्तन में रख दें।
- मिक्सी में उबली हुई गाजर को पीसकर पेस्ट सा तैयार कर लें। अब पैन गैस पर रखें।
- इसमें तेल डालें। प्याज, लहसुन, अदरक को बारीक काट लें। तेल में पहले लहसुन, अदरक डालें और भूनें।
- अब कटा हुआ प्याज भी डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें। अब गाजर से तैयार प्यूरी डालें और पकने दें।
- सूप गाढ़ा ना होने पाए। यदि बहुत गाढ़ा हो गया है तो गाजर वाले पानी को इसमें डाल दें।
- अब इसमें स्वादानुसार नमक डाल दें और मिक्स करें। 1-2 मिनट तक उबालें और गैस बंद कर दें।
- सूप बाउल में इसे निकाल लें। ऊपर से क्रीम, काली मिर्च पाउडर डालकर गरमागरम पीने का लुत्फ उठाएं।

ये भी पढ़े :

# खिले-खिले चावल देख खिल जाएंगे सबके चेहरे, इस तरह से फटाफट तैयार होते हैं मनभावन राइस #Recipe

# विमान के शौचायल में फंसे यात्री को स्पाइसजेट ने लौटाए टिकट के पैसे

# मणिपुर पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निष्कासित

# कोलकाता से अयोध्या के लिए शुरू हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट, योगी ने दिखायी हरी झंडी

# India V/s Afgan : आखिरी T20 में इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com