ड्राई फ्रूट्स के लड्डू : हर उम्र के लोगों के लिए हैं फायदेमंद, पूरे दिन चाहिए एनर्जी तो ब्रेकफास्ट में खा लें एक #Recipe

By: RajeshM Mon, 19 Feb 2024 4:48:00

ड्राई फ्रूट्स के लड्डू : हर उम्र के लोगों के लिए हैं फायदेमंद, पूरे दिन चाहिए एनर्जी तो ब्रेकफास्ट में खा लें एक #Recipe

ड्राई फ्रूट्स हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। किसी भी रूप में इनका सेवन करना अच्छा रहता है। इनसे बने लड्डू शरीर में जबरदस्त ऊर्जा भर देते हैं। अगर यह लड्डू सुबह-सुबह खा लें तो पूरे दिन एनर्जी रहती है। आप इस स्वीट डिश को ब्रेकफास्ट का हिस्सा बना सकते हैं। इन्हें बनाना काफी सरल है। इसे बनाने के बाद कुछ दिनों तक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जा सकता है। ये हर उम्र के लोगों को एक समान फायदा पहुंचाता है। आप भी अगर अपने परिवार की सेहत को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो उन्हें ताकत बढ़ाने वाले ये लड्डू खिलाएं।

dry fruits laddu,healthy recipe,homemade laddu,nutritious snacks,energy balls recipe,nutritious dry fruits laddu,easy homemade laddu recipe,energy-packed laddu,healthy dessert recipe,quick and healthy snack,protein-rich laddu,nutrient-dense laddu balls,simple dry fruits laddu,wholesome sweet treat,no-bake laddu recipe,vegan-friendly laddu,gluten-free laddu option,delicious dry fruits bites,kid-friendly healthy snack,traditional indian laddu recipe

सामग्री (Ingredients)

खजूर (बिना बीज के) – 1 कप
किशमिश – 3-4 टेबल स्पून
काजू – 1/2 कप
बादाम – 1/2 कप
पिस्ता – 1/2 कप
इलायची – 1/2 टी स्पून
देसी घी – 1 टेबल स्पून

dry fruits laddu,healthy recipe,homemade laddu,nutritious snacks,energy balls recipe,nutritious dry fruits laddu,easy homemade laddu recipe,energy-packed laddu,healthy dessert recipe,quick and healthy snack,protein-rich laddu,nutrient-dense laddu balls,simple dry fruits laddu,wholesome sweet treat,no-bake laddu recipe,vegan-friendly laddu,gluten-free laddu option,delicious dry fruits bites,kid-friendly healthy snack,traditional indian laddu recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के खजूर लें और उनके बीजों को निकालकर अलग कर दें।
- इसके बाद खजूर को मिक्सर ब्लेंडर में डालें और 4-5 अच्छी तरह से ब्लेंड कर दरदरा पीस लें।
- इसके बाद खजूर पाउडर को एक बाउल में निकालकर अलग रख दें।
- अब काजू, पिस्ता और बादाम लेकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। ध्यान रखें कि इन्हें पाउडर नहीं बनाना है, बल्कि बारीक काटना है।
- इसके बाद एक कड़ाही में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब घी गरम होकर पिघल जाए तो उसमें सारे सूखे मेवे (काजू, पिस्ता, बादाम, किशमिश) डाल दें और कुछ देर तक भूनें।
- 3-4 मिनट तक भूनने के बाद जब ड्राई फ्रूट्स का रंग बदलने लगे तो इसमें पहले से तैयार किया खजूर का पाउडर डालें और करछी की मदद से मिलाएं।
- मीडियम फ्लेम पर ही चलाते हुए सारे मिश्रण को अच्छी तरह सेकें।
- इसके बाद मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे तब तक भूनें जब तक कि खजूर तेल न छोड़ने लगे।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
- हल्का गरम रहने पर तैयार मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर लड्डू बांधते जाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।
- कुछ वक्त बाद जब लड्डू सैट हो जाएं तो उन्हें सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर एक बार जरूर ट्राई करें मशरूम फ्राई, इसके आगे भूल जाएंगे होटल का भी स्वाद #Recipe

# 2 News : अमिताभ ने वीडियो शेयर कर जताया इनका आभार, इस फिल्म में एक्टर-डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे ये

# 2 News : BMCM के टाइटल ट्रैक में दिखी अक्षय-टाइगर की जबरदस्त जुगलबंदी, अजय की इस फिल्म का पोस्टर जारी

# 2 News : वरुण धवन जल्द बनने वाले हैं पिता, ऐसे दी गुडन्यूज, श्वेता तिवारी ने अपनी Photos के साथ बरपाया कहर

# इस यूनिवर्सिटी में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पद, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com