गुलाब हलवा : इस सदाबहार राजस्थानी मिठाई के साथ मनाएं कोई भी त्योहार, दिल हो जाएगा बाग-बाग #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 18 Aug 2024 5:05:22

गुलाब हलवा : इस सदाबहार राजस्थानी मिठाई के साथ मनाएं कोई भी त्योहार, दिल हो जाएगा बाग-बाग #Recipe

भारत में अधिकतर लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं। मीठे और नमकीन दोनों व्यंजनों की अहमियत है, अब चाहे किसी को कोई भी स्वाद ज्यादा लुभा सकता है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं राजस्थान की एक लोकप्रिय मिठाई गुलाब हलवा की। यह काफी लजीज होती है और इसका अलग ही जायका होता है। इस स्वीट डिश में सबका दिल लूटने का हुनर है। साथ ही इसको बनाने में समय भी कम लगता है। इसको आप आसानी से बना सकते हैं। त्योहार के मौके पर तो यह मिठाई घर के लोगों का मन खुश करती ही है साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को खिलाने पर उस पर अपना जादू चला देगी।

gulab halwa,gulab halwa sweet dish,gulab halwa rajasthani dish,gulab halwa ingredients,gulab halwa recipe,gulab halwa festival,gulab halwa tasty,gulab halwa delicious

सामग्री (Ingredients)

1/2 कप दूध
1 टेबल स्पून घी
1 टेबल स्पून सूजी
2 टेबल स्पून मलाई
1 टेबल स्पून गुलाब की पंखुड़ी
1 टेबल स्पून बादाम कटिंग
चीनी स्वादानुसार

gulab halwa,gulab halwa sweet dish,gulab halwa rajasthani dish,gulab halwa ingredients,gulab halwa recipe,gulab halwa festival,gulab halwa tasty,gulab halwa delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले दूध को उबालना होगा। इसके बाद एक कड़ाही में घी डालकर गरम करें और इसको भून लें।
- इसका बाद इसमें मलाई और सूजी को डालकर इसे कलर आने तक भूनना है।
- इसके बाद इसमें दूध डाल दें और इसमें उबाल आने दें।
- ध्यान रहें कि जब आप इसमें दूध डालें तो उसके बाद इसको चलाते रहें, नहीं तो हलवा चिपक जाएगा और जल जाएगा।
- इसके बाद इसमें चीनी डाल दें और साथ ही इसमें बादाम भी डाल दें और इसमें गुलाब की पत्तियों को पीसकर यानी बारीक करके डाल दें और इसको पकने दें।
- जब आपको लगे कि ये टाइट होने लगा है और अच्छे से पक गया है, तो गैस कम कर लें और इसको नीचे उतार लें।
- इसके बाद इसमें बादाम डाल दें और फिर आप इस खाने के लिए परोस सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इडली चाट : यह स्पाइसी डिश नाश्ते में लगा देगी चार चांद, लगातार मिलती रहेगी वाहवाही #Recipe

# 2 News : अमिताभ 81 साल की उम्र में भी इसलिए कर रहे हैं काम, अजय को नहीं बोला हैलो तो विजय की हुई छुट्टी!

# 2 News : ‘हाईवे’ में आलिया से पहले यह थीं इम्तियाज की पसंद, बचपन में इस एक्ट्रेस से हुई थी गंदी हरकत

# 2 News : थलपति विजय की फिल्म ‘GOAT’ का ट्रेलर रिलीज, इस एक्टर की पत्नी ट्रांसपेरेंट ड्रेस के चलते हुईं ट्रॉल

# IFFM 2024: फेडरेशन स्क्वायर पर रामचरण ने फहराया भारतीय तिरंगा, मिली "भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत" की उपाधि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com