हरी मिर्च का खट्टा-मीठा स्वादिष्ट अचार घर के साथ पिकनिक और सफर में भी देता है साथ #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 28 May 2024 4:10:44

हरी मिर्च का खट्टा-मीठा स्वादिष्ट अचार घर के साथ पिकनिक और सफर में भी देता है साथ #Recipe

अचार चाहे जिस चीज का हो यह खाने का स्वाद बढ़ा देता है। थोड़ी सी मात्रा में भी खाने पर मुंह खुल जाता है। बहुत से लोग अचार के बिना खाने की कल्पना भी नहीं कर पाते। आज हम आपको हरी मिर्च का खट्टा-मीठा अचार बनाना बताएंगे। यह खाने में जितना टेस्टी। होता है, इसे बनाना उतना ही आसान है। आप इसे पराठे, पूड़ी के साथ चटखारे लेकर खा सकते हैं। सफर या पिकनिक में इसका अलग ही मजा है। चाहें तो इसे एयर टाइट जार में भरकर आगे के लिए रख भी सकते हैं। यानी एक बार तैयार कर कई दिनों तक इसका लुत्फ उठाया जा सकता है।

green chilli pickle,green chilli pickle food,green chilli pickle tasty,green chilli pickle picnic,green chilli pickle travelling,green chilli pickle store,green chilli pickle ingredients,green chilli pickle recipe

सामग्री (Ingredients)

250 ग्राम हरी मिर्च
1/4 कप तिल का तेल
1/4 कप जीरा पाउडर
1/4 कप धनिया पाउडर
नमक स्वादानुसार
1/2 कप सिरका
1/2 कप गुड़

green chilli pickle,green chilli pickle food,green chilli pickle tasty,green chilli pickle picnic,green chilli pickle travelling,green chilli pickle store,green chilli pickle ingredients,green chilli pickle recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मिर्च को अच्छे से धोकर इसे एक कपड़े से पोंछकर रख लें, ताकि इसका पानी सूख जाए।
- इसके बाद मिर्च को बीच से दो बराबर भागों में काट लें। अब एक बर्तन में सिरके और गुड़ को मिलाएं और इसे आंच पर चढ़ा दें।
- जब तक कि गुड़ पूरी तरह से सिरके में घुल न जाए तब तक इसे चलाते हुए पकाते रहें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर इसे आंच पर गरम कर लें।
- इसके बाद इसमें कटी हुई मिर्च डालें और आंच तेज कर दें और मिर्च को अच्छे से तल लें।
- अब इसमें जीरा, धनिया और नमक डालकर इसे चमचे से चलाते हुए अच्छे से मिलाएं, ताकि ये मसाला मिर्च पर अच्छी तरह से लिपट जाए।
- अब इसमें गुड़ और सिरके का तैयार किया हुआ घोल डालें और एक उबाल आने तक चलाते हुए पकाएं।
- इसके बाद आंच बंद कर दें। तैयार है खट्टा-मीठा अचार।

ये भी पढ़े :

# नवीन पटनायक के साथ गठबंधन नहीं करने पर पीएम नरेंद्र मोदी: अगर मुझे बलिदान देना पड़े...

# उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में 3.1 तीव्रता का भूकंप

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रहे रोहित ने दिखाई कश्मीर की झलक, रितेश ने शेयर किया बीमार राखी का वीडियो

# BCCI को मुख्य कोच के लिए विराट कोहली के करीबी से मिला धोनी के रूप में एक आश्चर्यजनक प्रस्ताव

# 2 News : ‘पुष्पा : द रूल’ के नए पोस्टर में दिखी अल्लू-रश्मिका की झलक, जूनियर एनटीआर ने दादा को दी श्रद्धांजलि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com