गार्लिक पनीर : घर के सदस्यों के साथ मेहमान भी हो जाएंगे खुश, बनाएं दिन के किसी भी भोजन का हिस्सा #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 10 Jan 2024 4:14:40

गार्लिक पनीर : घर के सदस्यों के साथ मेहमान भी हो जाएंगे खुश, बनाएं दिन के किसी भी भोजन का हिस्सा #Recipe

पनीर अपने स्पेशल टेस्ट के कारण जाना जाता है। इसमें कई पोषक तत्व भी होते हैं। ऐसे में यह आपकी जीभ को खुश करने के साथ तंदुरुस्ती का भी ध्यान रखता है। पनीर की हरेक डिश लाजवाब होती है। आज हम बात कर रहे हैं गार्लिक पनीर की। यह एक लाजवाब रेसिपी है जिसे स्नैक्स के अलावा आप मेन कोर्स यानी लंच और डिनर में भी सर्व कर सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है। हमारा मानना है कि यह डिश बच्चे-बड़े सबको पसंद आएगी। परिवार के लोगों से तो निश्चित तौर पर आपको तारीफ मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप घर आए मेहमान का दिल खुश करना चाहते हैं तो उसे भी गार्लिक पनीर खिलाकर जरूर देखें। इसे रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं।

garlic paneer,garlic paneer ingredients,garlic paneer recipe,garlic paneer spicy,garlic paneer tasty,garlic paneer healthy,garlic paneer meal,garlic paneer lunch,garlic paneer dinner

सामग्री (Ingredients)

250 ग्राम पनीर
1 बड़ा प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 मीडियम शिमला मिर्च (टुकड़ों में कटा हुआ)
3 से 4 साबुत लाल मिर्च
1 टी स्पून अदरक (बारीक कटी हुई)
7 से 8 लहसुन (बारीक कटा हुआ)
1 टी स्पून सोया सॉस
1 टी स्पून सिरका
1 टी स्पून कॉर्न स्टार्च
1 टी स्पून चीनी
1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
1 टेबल स्पून तेल

garlic paneer,garlic paneer ingredients,garlic paneer recipe,garlic paneer spicy,garlic paneer tasty,garlic paneer healthy,garlic paneer meal,garlic paneer lunch,garlic paneer dinner

विधि (Recipe)

- साबुत लाल मिर्च और लहसुन की कलियां ग्राइंडर में डालकर उसका पेस्ट बना लें।
- अब एक कड़ाही में तेल लें। इसमें कटा हुआ प्याज और अदरक डालकर भून लें।
- अब शिमला मिर्च डालें और बारीक कटा लहसुन डालकर भूनें।
- इसके बाद इसमें काली मिर्च, नमक, सोया सॉस, सिरका और चीनी डालें।
- फिर इसमें पनीर क्यूब्स डालें और सभी चीज को अच्छे से मिक्स करें।
- एक बाउल में कॉर्न स्टार्च का पतला घोल बना लें। अब इसे पनीर के मिश्रण में डाल दें।
- इसे सर्विंग बाउल में निकालकर गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# राम मंदिर में लगेगा 2400 किलो का घंटा, 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी ध्वनि

# India Vs Afgaan T20: अफगान को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

# प्रधानमंत्री ने फिर दी गारंटी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, ये मोदी की गारंटी है

# मार्च के अंत में शुरू होगा IPL, उसके पहले खेला जाएगा WPL, चुनावों को देखते हुए बनेगा शेड्यूल

# 2 News : ऋतिक रोशन को 50वें जन्मदिन पर माता-पिता ने ऐसे किया विश, ‘फाइटर’ के मेकर्स ने फैंस को दिया यह तोहफा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com