फ्रूट सैंडविच : बच्चों को देना चाहते हैं टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट, तो इस डिश को बनाने में नहीं करें देर #Recipe

By: RajeshM Mon, 01 July 2024 4:32:58

फ्रूट सैंडविच : बच्चों को देना चाहते हैं टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट, तो इस डिश को बनाने में नहीं करें देर #Recipe

फ्रूट सैंडविच बच्चों के लिए बेहतरीन टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट है। बच्चों के बीच फ्रूट सैंडविच काफी लोकप्रिय है और वे इसे काफी चाव से खाते हैं। इसे उनके साथ लंच बॉक्स में भेजा जा सकता है जो उनकी खुशियों को बढ़ा देगा। ऐसा नहीं है कि यह डिश सिर्फ बच्चों को पसंद आती है, बड़ों की जबान भी इस पर फिदा रहती है। फ्रूट सैंडविच की खासियत है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और ये पोषण से भी भरपूर होता है। आपने अगर अब तक इस डिश को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई रेसिपी की मदद लेकर देखिए। फिर आप जान जाएंगे कि यह लाजवाब डिश घर में कैसे फटाफट तैयार की जा सकती है।

fruit sandwich,fruit sandwich breakfast,fruit sandwich children,fruit sandwich tasty,fruit sandwich delicious,fruit sandwich dish,fruit sandwich ingredients,fruit sandwich recipe

सामग्री (Ingredients)

ब्रेड स्लाइस – 5
आम कटा – 1/2 कप
अंगूर – 10-12
मलाई – 3 टेबल स्पून
सेब कटा – 1/2 कप
जैम (3-4 प्रकार के) – जरूरत के अनुसार
अखरोट पाउडर – आवश्यकतानुसार

fruit sandwich,fruit sandwich breakfast,fruit sandwich children,fruit sandwich tasty,fruit sandwich delicious,fruit sandwich dish,fruit sandwich ingredients,fruit sandwich recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें और उनके किनारे काटकर अलग कर दें।
- अब आम और सेब को लेकर उनके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। इन्हें अलग-अलग बाउल में रख दें।
- इसके बाद अंगूर को भी एक बाउल में निकाल लें। इसके बाद 4 प्रकार के जैम भी अलग-अलग कटोरियों में निकालकर रख दें।
- अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उसके ऊपर मलाई डालकर चारों ओर अच्छी तरह से फैला दें।
- इसके बाद बाकी की 3 अन्य ब्रेड स्लाइस में अलग-अलग चारों जैम लगा दें।
- अब जैम लगी ब्रेड पर अलग-अलग कटे फलों को रख दें। ध्यान रखें कि एक जैम लगी ब्रेड पर एक ही तरह के फल रखना है।
- अब सबसे नीचे मलाई वाली ब्रेड रखें। उसके ऊपर एक-एक कर अलग-अलग फ्रूट्स और जैम लगी ब्रेड को रखते जाएं।
- आखिर में फ्रूट सैंडविच के सबसे ऊपर बिना फल वाली सिर्फ जैम लगी ब्रेड रख दें।
- अब इसे सिल्वर फॉइल में लपेटकर लगभग आधा घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
- तय समय के बाद ब्रेड को फ्रिज में से निकालकर बीच में से काट लें। तैयार है फ्रूट सैंडविच।

ये भी पढ़े :

# BCCI सचिव ने भारत के नए मुख्य कोच पर दी बड़ी जानकारी, जल्द ही की जाएगी घोषणा

# आलू-भिंडी की सब्जी का स्वाद होता है कमाल, मुंह में जाते ही दिलो-दिमाग में बस जाएगी यह डिश #Recipe

# तमिलनाडु में फोन स्नैचरों का आतंक, चाकू से हमला कर पुलिसकर्मी को किया घायल

# 'अहिन्दों' ने सिद्धारमैया का समर्थन किया, कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की मांग का विरोध किया

# मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में अग्निवीर को खत्म करने की मांग की, कहा युवाओं का मनोबल तोड़ दिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com