फेस्टिव सीजन का इंतजार क्या करना, किसी भी दिन बनाकर खाएं लाजवाब कोकोनट रोल #Recipe

By: RajeshM Mon, 05 Feb 2024 4:39:58

फेस्टिव सीजन का इंतजार क्या करना, किसी भी दिन बनाकर खाएं लाजवाब कोकोनट रोल #Recipe

कुछ लोग बाजार की मिठाइयों से परहेज करते हैं और घर पर बनने वाली मिठाइयों को ही खाना पसंद करते हैं। आप भी अगर उनमें से एक हैं तो हम आपको आसानी से तैयार होने वाली स्वीट डिश के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं कोकोनट रोल की। वैसे भी बहुत से लोगों को नारियल का स्वाद कुछ ज्यादा ही पसंद होता है। नारियल पोषण के लिहाज से भी बेहद अच्छा फूड आइटम होता है। कोकोनट रोल बनने में आसान होने के साथ ही काफी टेस्टी भी है। वैसे तो यह डिश फेस्टिव सीजन में ज्यादा बनाई जाती है, लेकिन अगर आपकी इच्छा आम दिनों में भी इसे खाने की है तो किसने रोका है। हमारा मानना है कि मेजबान के साथ यह मेहमानों को भी पसंद आएगी।

coconut roll recipe,festive season treat,homemade coconut roll,easy dessert recipe,special occasion delight,dessert for celebrations,coconut sweet roll,festive dessert idea,coconut roll preparation,delicious coconut dessert,step-by-step recipe,coconut and sweet filling,festive treat for any day,quick and easy sweet,irresistible coconut flavor,dessert roll tutorial,coconut delicacy,sweet roll for special days,coconut dessert roll instructions,celebratory coconut roll

सामग्री (Ingredients)

सूखा नारियल का बुरादा – 1 कटोरी
मिल्क पाउडर – 1/2 कटोरी
उबालकर ठंडा किया हुआ दूध
पिसी हुई चीनी – 1/2 कटोरी
इलायची पाउडर – 1/3 चम्मच
लाल रंग – 1 चुटकी

coconut roll recipe,festive season treat,homemade coconut roll,easy dessert recipe,special occasion delight,dessert for celebrations,coconut sweet roll,festive dessert idea,coconut roll preparation,delicious coconut dessert,step-by-step recipe,coconut and sweet filling,festive treat for any day,quick and easy sweet,irresistible coconut flavor,dessert roll tutorial,coconut delicacy,sweet roll for special days,coconut dessert roll instructions,celebratory coconut roll

विधि (Recipe)

- सबसे पहले नारियल का बुरादा लें। उसमें मिल्क पाउडर, पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को दो बराबर भागों में बांटकर एक भाग में खाने वाला लाल रंग डालें।
- जरूरत के अनुसार दूध डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाकर डो (लोई) तैयार कर लें।
- अब इसे मसलकर चिकना कर दें। इसके बाद एक कैरी बैग लें और उस पर लोई को गोल करते हुए रखें।
- इसके बाद उसे चपटा कर दें और ऊपर लाल रंग की लोई रख दें। इसके बाद उस पर कैरी बैग रखकर बेल लें।
- अब इस बेले हुए रोल को पेपर की तरह रोल कर लें। अब यह रोल अच्छी तरह से सैट हो जाए इसके लिए रोल को फ्रीज में लगभग दो घंटे के लिए रख दें।
- दो घंटे बाद इन्हें फ्रिज से निकाल लें और 1 इंच गोलाई में काट लें।
- इस तरह आपकी कोकोनट रोल मिठाई तैयार हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# पत्ता गोभी के पराठे को न करें कम समझने की भूल, खास स्वाद से सबके दिलों पर छोड़ते हैं छाप #Recipe

# अभिषेक बच्चन हुए 48 के, बहन श्वेता और भांजी नव्या ने यूं लुटाया प्यार, भावुक अमिताभ ने बेटे के लिए लिखा...

# 2 News : ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस ने दोस्तों के साथ की बैचलर पार्टी, इस एक्ट्रेस ने शादी से पहले शुरू की बेबी शॉवर की तैयारी

# 2 News : 19 साल पूरे होने पर ‘ब्लैक’ OTT पर हुई रिलीज, अमिताभ ने दी जानकारी, रवीना ने राशा को दी सलाह

# UPSSSC : सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com