एग बिरयानी : एक बार चखने के बाद इसके लिए मचलने लगती है जीभ, लाजवाब है इस डिश का जायका #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 13 June 2024 4:13:15

एग बिरयानी : एक बार चखने के बाद इसके लिए मचलने लगती है जीभ, लाजवाब है इस डिश का जायका #Recipe

अंडे (Egg) को सेहत के लिए बहुत अच्छा बताया जाता है। यह हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। कई बीमारियों में तो इनका सेवन रामबाण औषधि की तरह काम करता है। इसकी कई डिश हैं जो लोग खूब खुशी से खाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एग बिरयानी की। इसका जायका भी लाजवाब होता है। जो भी इसे एक बार खा लेता है वो बार-बार बनाने की फरमाइश करता है। इसके टेस्ट में कुछ ऐसी बात है कि जीभ इसके लिए मचलने लगती है। इसे आप हरा धनिया, प्याज और नींबू डालकर सर्व करें और रायता के साथ इसका मजा लें। इस बार आप जब भी एग की कोई डिश बनाने की सोचें तो इस पर जरूर विचार करें।

egg biryani,egg biryani ingredients,egg biryani recipe,egg biryani tasty,egg biryani healthy,egg biryani delicious,egg biryani spicy dish

सामग्री (Ingredients)

अंडे - 6
अदरक-लहसुन पेस्ट - 2 टेबल स्पून
बारीक कटा हुआ प्याज - 1
लौंग - 4-5
काली मिर्च पाउडर - 5 चम्मच
तेजपत्ता - 2
दालचीनी - 1/2 इंच टुकड़े
बिरयानी मसाला
पके हुए प्लेन चावल - 4-5 मध्यम कटोरी
लाल मिर्च पाउडर
गरम मसाला
नमक
हरा धनिया

egg biryani,egg biryani ingredients,egg biryani recipe,egg biryani tasty,egg biryani healthy,egg biryani delicious,egg biryani spicy dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में करीब 4 कप पानी डालकर इसमें चुटकी भर नमक डालकर अंडे उबाल लें।
- जब अंडे उबल जाएं और ठंडे हो जाएं तब इसे छील कर रख लें। अंडे के 4 टुकड़े करें।
- गैस पर पैन चढ़ाएं। थोड़ा तेल डालकर गरम करें। कटे हुए अंडे को पैन में डालें।
- ऊपर से हल्का नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर इसे फ्राई करें। जब अंडे अच्छे से तल जाएं तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।
- इसके बाद बासमती चावल को अच्छे से धोकर एक घंटे पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद इनका पानी निकालकर चावल को कूकर में डालें। इसमें 1 चम्मच घी डालें।
- हल्का नमक, लौंग, इलायची और तेजपत्ता डालें। फिर पानी डालकर सीटी आने तक चावल पका लें।
- इसके बाद गैस पर कड़ाही रखें और इसमें तेल डालें। फिर इस तेल में जीरा और राई डालें।
- जब ये तड़कने लगे तब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग डाल कर चलाएं।
- इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ 1 प्याज डालें और अच्छी तरह ब्राउन होने तक फ्राई करें।
- 2 चम्मच बिरयानी मसाला, गरम मसाला 1/2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच डालकर चलाएं और हल्का नमक भी डालें।
- अब तले हुए अंडे को इसमें मिला लें। जब ये पक जाए तो इसे हल्के् हाथ से पूरे चावलों में मिला लें। तैयार है एग बिरयानी।

ये भी पढ़े :

# चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति प्राधिकरण को 'शुद्ध' करने और हिंदू आस्था की रक्षा करने की शपथ ली

# T20WC 2024: शेरफेन रदरफोर्ड और गेंदबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर Super 8 में बनाई जगह

# इस तारीख को होगी सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इक़बाल की शादी, गेस्ट नहीं पहन सकते इस रंग के कपड़े

# Ind Vs USA T20WC Match के दौरान विराट कोहली पर अनुष्का शर्मा के नारे लगे: 'दिवाली हो या होली...'

# 2 News : केरल यूनिवर्सिटी में इसलिए लगी सनी के स्टेज शो पर रोक, जिम में पसीना बहाती दिखीं 85 साल की एक्ट्रेस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com