एक बार जो शुरू किए खाने चावल के पकोड़े तो इसके स्वाद के चलते रुकने का नहीं करेगा मन #Recipe

By: RajeshM Tue, 13 Feb 2024 4:05:51

एक बार जो शुरू किए खाने चावल के पकोड़े तो इसके स्वाद के चलते रुकने का नहीं करेगा मन #Recipe

भारतीय लोगों को चावल काफी पसंद होते हैं। ज्यादातर घरों में हफ्ते में 1-2 बार चावल बनाकर जरूर खाया जाता है। कई घरों में तो चावल रोजाना बनाए जाते हैं। ऐसा भी देखने में आता है कि कई बार चावल बच भी जाते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन बचे हुए चावल से स्वादिष्ट पकोड़े तैयार किए जा सकते हैं। ये नाश्ते या फिर स्नैक्स के तौर पर परोसे जा सकते हैं। इन्हें खाने वाला इनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सकता। बच्चे तो इस पर ज्यादा ही फिदा होते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इन्हें कैसे बनाएंगे तो हम आपकी मुश्किल आसान करने जा रहे हैं। आप हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी के हिसाब से चलेंगे तो कोई दिक्कत नहीं आएगी।

rice pakora recipe,easy rice pakora,quick rice pakora recipe,homemade rice pakora,rice fritters recipe,crunchy rice pakora,vegetarian rice pakora,indian rice pakora recipe,simple rice pakora,rice pakora snack recipe

सामग्री (Ingredients)

पके चावल – 2 कप
बेसन – 1 कप
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2-3 टेबल स्पून
अदरक कटी – 1/2 टी स्पून
अजवायन – 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

rice pakora recipe,easy rice pakora,quick rice pakora recipe,homemade rice pakora,rice fritters recipe,crunchy rice pakora,vegetarian rice pakora,indian rice pakora recipe,simple rice pakora,rice pakora snack recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में बेसन डालें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर हाथ से अच्छी तरह से घोलें।
- इस दौरान बेसन को मसल-मसलकर उसके अंदर की सारी गांठों को खत्म कर दें।
- इसके बाद बेसन में लाल मिर्च पाउडर, अजवायन और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और घोल तैयार कर लें।
- अब तैयार घोल को 5 मिनट के लिए ढककर रख दें। इस दौरान हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती और अदरक को बारीक काट लें।
- अब एक बाउल में पके हुए चावल लें और उनमें इन तीनों चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद चावल का थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लें और उसे पहले गोल करें और फिर उसे चपटा कर लें।
- इसी तरह सारे मिश्रण से चावल के गोले तैयार करें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद चावल का एक गोला लें और उसे बेसन में डुबोकर तेल में डालें।
- इसी तरह एक-एक कर चावल के गोले कड़ाही की क्षमता के मुताबिक डालें और उन्हें डीप फ्राई करें।
- दोनों ओर से सुनहरे होने तक तलने के बाद चावल के पकोड़े प्लेट में उतार लें।
- इसी तरह सारे पकोड़े डीप फ्राई करें। अब तैयार पकोड़ों को हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : पवित्रा-एजाज ने कंफर्म किया ब्रेकअप, दीं शुभकामनाएं, अक्षय ने नई फिल्म ‘सरफिरा’ की रिलीज डेट बताई

# 2 News : जैकलीन को जेल से धमकी दे रहा है सुकेश, बताया सुरक्षा को खतरा, सिद्धार्थ ने कियारा को दिया यह गिफ्ट

# अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बोले मिथुन चक्रवर्ती, राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मिली सजा, PM मोदी ने भी डांटा

# 2 News : रणवीर ने उठाया बोल्ड कदम, जॉनी सिन्स के साथ शेयर किया वीडियो, ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना रिलीज

# DSSSB : नर्सिंग ऑफिसर सहित इन पोस्ट के लिए शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, भरे जाएंगे 1896 पद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com