ड्राई फ्रूट्स की ठंडाई पीकर झूम उठेगा तन-मन, होली के मौके पर मेजबान-मेहमान सब हो जाएंगे मस्त #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 14 Mar 2024 4:44:01

ड्राई फ्रूट्स की ठंडाई पीकर झूम उठेगा तन-मन, होली के मौके पर मेजबान-मेहमान सब हो जाएंगे मस्त #Recipe

होली के मौके पर ठंडाई पीने का अपना ही मजा होता है। अगर ऐसे मौके पर ड्राई फ्रूट्स से बनने वाली ठंडाई मिल जाए तो बात ही कुछ और हो जाती है। ठंडाई उत्तर भारत में काफी प्रचलित है। आप भी अगर ड्राई फ्रूट्स से भरी ठंडाई का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम इसे बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो काफी आसान है। इसे फॉलो कर आप झटपट तरोताजा कर देने वाली ठंडाई बना सकते हैं। मेहमानों को पिलाएंगे तो वे भी तारीफ करते नहीं थकेंगे। यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसके सेवन से आपको पूरे शरीर में शीतलता महसूस होगी।

dry fruits thandai,thandai recipe,dry fruits thandai cold drink,holi dry fruits thandai,thandai with dry fruits,dry fruits thandai ingredients,cool dry fruits thandai,homemade thandai recipe,traditional thandai drink,easy dry fruits thandai recipe,healthy thandai variation,refreshing thandai beverage,dry fruits thandai powder,authentic thandai flavor,nutritious thandai drink,dry fruits thandai mix,thandai for holi celebration,dry fruits thandai coolness,quick thandai recipe,dry fruits thandai preparation

सामग्री (Ingredients)

फुल क्रीम दूध – डेढ़ लीटर
चीनी – डेढ़ कप
बादाम भीगे हुए – 20
काजू – 20
पिस्ता - 20
मगज के बीज – 3 टेबल स्पून
केसर – 7-8 लच्छे
खसखस – 3 टेबल स्पून
हरी इलायची – 7-8
दालचीनी – 1 टुकड़ा
काली मिर्च के दाने – 5-6
गुलाब की सूखी पत्तियां – 20

dry fruits thandai,thandai recipe,dry fruits thandai cold drink,holi dry fruits thandai,thandai with dry fruits,dry fruits thandai ingredients,cool dry fruits thandai,homemade thandai recipe,traditional thandai drink,easy dry fruits thandai recipe,healthy thandai variation,refreshing thandai beverage,dry fruits thandai powder,authentic thandai flavor,nutritious thandai drink,dry fruits thandai mix,thandai for holi celebration,dry fruits thandai coolness,quick thandai recipe,dry fruits thandai preparation

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक भारी तले वाला बर्तन लें और उसमें दूध डालकर मीडियम आंच पर गरम करने को रख दें।
- जब तक दूध गरम हो रहा है उस दौरान बादाम के छिलके उतार लें और इन्हें काजू, खसखस, पिस्ता और मगज के बीज के साथ पीस लें।
- पीसने के दौरान चाहें तो थोड़ा सा दूध भी डाल सकते हैं जिससे ड्राई फ्रूट्स का अच्छा पेस्ट तैयार हो सके।
- अब जब बर्तन के दूध में उबाल आने लगे तो उसमें केसर के लच्छे और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद चम्मच से चलाते हुए दूध को 5-6 मिनट तक उबालें।
- अब गुलाब की पंखुडियां, दालचीनी, काली मिर्च और इलायची लें और उन्हें पीसकर महीन पाउडर तैयार कर लें और अलग रख दें।
- इसके बाद दूध में ड्राई फ्रूट्स का तैयार पेस्ट डालें और करछी की मदद से अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब गैस की आंच धीमी कर दें और दूध को कम से कम 5 मिनट तक पकने दें।
- इस दौरान दूध करछी की सहायता से बीच-बीच में चलाते रहें।
आखिर में दूध में गुलाब की पंखुड़ियों और अन्य मसालों से तैयार किया गया मिश्रण डाल दें और 1 मिनट और पकाने के बाद गैस बंद कर दें।
- अब दूध को सामान्य तापमान पर ठंडा होने दें। जब दूध की गरमाहट खत्म हो जाए तो इसे आधा घंटे के लिए फ्रीज में रख दें।
- तैयार है ड्राई फ्रूट्स ठंडाई। इसे सर्व करने से पहले ऊपर से गुलाब की कुछ सूखी पंखुडियां और डाल दें।

ये भी पढ़े :

# राइस समोसा : नई डिश ट्राई करने की सोच रहे हैं तो इस पर जरूर करें विचार, बनाना भी है आसान #Recipe

# कौन हैं नए चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार, जानिये

# केरल: भीड़ ने अफ्रीकी फुटबॉलर से किया नस्लीय दुर्व्यवहार, दौड़ाया, पीटा

# बेंगलुरु: ज्वेलरी शॉप लूटने के प्रयास में गोलीबारी, 2 घायल, आरोपी फरार

# AAP ने जारी की पंजाब में 8 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, 5 मंत्रियों को मैदान में उतारा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com