फेस्टिव सीजन के साथ आम दिनों में भी उठाएं दूध पाक का मजा, यह स्वीट डिश होती है पौष्टिक भी #Recipe

By: RajeshM Tue, 23 Jan 2024 4:35:14

फेस्टिव सीजन के साथ आम दिनों में भी उठाएं दूध पाक का मजा, यह स्वीट डिश होती है पौष्टिक भी #Recipe

वैसे तो ज्यादातर घरों में बाजार से मिठाइयां आती है, लेकिन घरों में भी मीठा बनाने की परंपरा बरकरार है। हम आपको ऐसी ही एक स्वीट डिश दूध पाक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जो आसानी से तैयार की जा सकती है। दूध से बनने वाली यह मिठाई बेहद स्वादिष्ट होती है। यह एक हल्की गाढ़ी मिठाई होती है। इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के चलते यह काफी पौष्टिक भी होती है। इसे बनाने में चावल का भी प्रयोग होता है। फेस्टिव सीजन में इस मिठाई से त्योहार की रौनक बढ़ जाती है। हालांकि इसे किसी भी दिन बनाकर इसका मजा उठाया जा सकता है।

doodh pak,doodh pak ingredients,doodh pak recipe,doodh pak sweet dish,doodh pak delicious,doodh pak tasty,doodh pak healthy,doodh pak festival,milk

सामग्री (Ingredients)

दूध – 1 लीटर
चावल – 1 टेबल स्पून
घी – 1 टेबल स्पून
चीनी – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
केसर
बादाम
पिस्ता कतरन

doodh pak,doodh pak ingredients,doodh pak recipe,doodh pak sweet dish,doodh pak delicious,doodh pak tasty,doodh pak healthy,doodh pak festival,milk

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें। अब इसे छानकर इसमें घी अच्छी तरह से मिला दें।
- अब इन्हें एक तरफ रख दें। अब एक टेबल स्पून गुनगुना दूध लें और उसमें केसर मिलाकर उसे भी अलग रख दें।
- अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें दूध डालकर धीमी आंच पर गरम करें।
- दूध को बीच-बीच में हिलाते रहें जब तक कि वह उबलने न लगे।
- दूध को 15 मिनट तक उबालें। अब इस दूध में साफ कर रखे गए चावलों को मिला दें।
- इसे करछी से अच्छी तरह से दूध के साथ मिक्स कर दें। लगभग 25 मिनट तक इसे धीमी आंच पर ही पकने दें। बीच-बीच में इसे हिलाते रहें।
- अब इसमें केसर-दूध का मिश्रण, इलायची पाउडर और चीनी को मिला दें।
- इसे अच्छी तरह मिक्स करें और मीडियम आंच पर लगभग 15 मिनट तक पकाएं, जब तक कि चीनी इसमें अच्छी तरह से न घुल जाए।
- तैयार है दूध पाक। इसे बादाम और पिस्ता के साथ सजाकर हल्का गरम रहने पर परोसें।

ये भी पढ़े :

# रामलला को सूरत के हीरा कारोबारी ने दान किया मुकुट, हीरों और 4 किलो सोने का हुआ इस्तेमाल, कीमत 11 करोड़

# पूरी तरह महिला केन्द्रित होगा गणतंत्र दिवस, पहली बार महिला सैनिकों की टुकड़ी करेगी कर्तव्य पथ पर परेड

# पुणे: दो गोदामों में आग लगने से दो भाईयों की मौत, 1 चारपहिया व 3 दोपहिया वाहन भी जले

# 2 News : दीपिका पादुकोण इसलिए रहीं ‘फाइटर’ के प्रमोशन से अब तक दूर, अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

# 2 News : कंगना ने अनाउंस की ‘इमरजेंसी’ फिल्म की रिलीज डेट, अक्षय ने शेयर किया BMCM का पोस्टर और...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com