Diwali 2024 : स्प्राउट्स पोहा होती है हेल्दी और टेस्टी डिश, नाश्ते में इसे देख खिल जाएंगे चेहरे #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 24 Oct 2024 4:02:59

Diwali 2024 : स्प्राउट्स पोहा होती है हेल्दी और टेस्टी डिश, नाश्ते में इसे देख खिल जाएंगे चेहरे #Recipe

दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में लोगों में काफी उमंग और उत्साह है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी डिश जो इस दौरान आजमाई जा सकती है। नाश्ते में पोहा एक लोकप्रिय डिश है। आप भी पोहा खाना पसंद करते हैं तो इस बार सिंपल पोहा के बजाय स्प्राउट्स पोहा ट्राई करके देखें। ये टेस्टी होने के साथ ही पोषण से भी भरपूर होता है। इसका स्वाद बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। इसे बनाना भी काफी आसान होता है। मिनटों में तैयार होने वाली इस डिश को बनाने के लिए आप हमारी रेसिपी को फॉलो करें और दिन की शुरुआत हेल्दी और टेस्टी फूड के साथ करें। इन्हें सर्विंग बाउल में हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर परोसें।

sprouts poha,sprouts poha diwali 2024,diwali 2024,sprouts poha breakfast,sprouts poha ingredients,sprouts poha recipe,sprouts poha tasty,sprouts poha healthy,sprouts poha delicious,sprouts poha children

सामग्री (Ingredients)

पोहा – 2 कप
मिक्स स्प्राउट्स (उबले हुए) – 1 1/2 कप
प्याज बारीक कटे – 1/2 कप
हरी मिर्च कटी – 1 टेबल स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबल स्पून
राई – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
नींबू रस – 1 टेबल स्पून
तेल – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

sprouts poha,sprouts poha diwali 2024,diwali 2024,sprouts poha breakfast,sprouts poha ingredients,sprouts poha recipe,sprouts poha tasty,sprouts poha healthy,sprouts poha delicious,sprouts poha children

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पोहा साफ करें और फिर उन्हें छलनी में डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए हल्के से धोएं। इसके बाद भीगे हुए पोहे को 10 मिनट के लिए अलग रख दें।
- अब एक नॉनस्टिक पैन में तेल डालकर गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो राई के दाने डाल दें। जब राई चटकने लगे तो कटे प्याज व हरी मिर्च डाल चलाते हुए सॉट करें।
- अब प्याज को मीडियम आंच पर तब तक भूनें जब तक कि रंग हल्का गुलाबी न हो जाए। फिर कड़ाही में उबले हुए मिक्स स्प्राउट्स डालें और उन्हें 1-2 मिनट पकाएं।
- इसके बाद हल्दी और नमक डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को 1 मिनट पकने दें। स्प्राउट्स में एक चौथाई कप पानी डाल दें और करछी से चलाते हुए पकने दें।
- पानी डालने के बाद स्प्राउट्स को 2 मिनट तक और पकाएं। इसके बाद कड़ाही में भिगोए हुए पोहे डालकर ठीक ढंग से मिक्स करें और ऊपर से नींबू का रस मिलाएं।
- मीडियम आंच पर चलाते हुए पोहे को 2-3 मिनट तक और पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें। तैयार है स्प्राउट्स पोहे।

ये भी पढ़े :

# 2 News : हिंदी फिल्म करने को तैयार हैं प्रियंका, बताया हॉलीवुड-बॉलीवुड का अंतर, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का मोशन पोस्टर जारी

# 2 News : BB 18 में अरफीन ने किया सारा के पिता की मौत का खुलासा, KBC 16 में मस्ती करेंगे फराह-बोमन

# टॉम हॉलैंड ने Spider-Man 4 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, इस तारीख से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

# अमरन का ट्रेलर जारी, मेजर मुकुंद वरदराजन की भावनात्मक कहानी को जीवंत करते नजर आए शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी

# पैपराजी ने ट्विंकल के साथ पोज देने को कहा तो डिंपल ने किया मना, वीडियो वायरल, फैंस कर रहे खिंचाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com