मखाना हलवा : मीठे के शौकीनों के लिए है शानदार उपहार, जब भी हो इच्छा हो जाता है फटाफट तैयार #Recipe

By: RajeshM Sun, 23 June 2024 5:02:43

मखाना हलवा : मीठे के शौकीनों के लिए है शानदार उपहार, जब भी हो इच्छा हो जाता है फटाफट तैयार #Recipe

ड्राई फ्रूट कोई सा भी हो वह सेहत का बेहद पक्का दोस्त होता है। मखाना के साथ भी ऐसी ही बात है। मखाना हलवा पौष्टिकता से भरपूर होता है। यह दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद करता है। इसे फलाहार में भी बनाकर खाया जाता है। आप अगर मीठे के शौकीन हैं और दिन की शुरुआत हेल्दी फूड से करना चाहते हैं तो इसे आजमा सकते हैं। इसे बनाना काफी सरल है और यह थोड़ी देर में ही बनकर तैयार हो जाता है। स्वाद और सेहत का अद्भुत संगम है मखाने का हलवा। अब जब भी आपकी मीठा और पौष्टिक खाने की इच्छा हो तो इस पर भरोसा करके देखें। इसे गरमागरम ही सर्व करें।

makhana halwa,makhana halwa ingredients,makhana halwa recipe,makhana halwa sweet dish,makhana halwa breakfast,makhana halwa tasty,makhana halwa healthy,makhana halwa delicious

सामग्री (Ingredients)

मखाना – 4 कप
दूध – 4 कप
देसी घी – जरूरत के मुताबिक
चीनी - 1/2 कप

makhana halwa,makhana halwa ingredients,makhana halwa recipe,makhana halwa sweet dish,makhana halwa breakfast,makhana halwa tasty,makhana halwa healthy,makhana halwa delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कड़ाही में मखाने डालें और उन्हें मीडियम आंच पर ड्राई रोस्ट कर लें।
- अब मखाने बाउल में निकालकर कुछ देर ठंडे होने के लिए रख दें।
- इसके बाद मिक्सर जार में डालकर मखाने दरदरे पीस लें।
- अब कड़ाही में देसी घी डालें और उसके पिघल जाने पर पिसे हुए मखाना को कड़ाही में डालें औरउन्हें चलाते हुए भून लें।
- मखाने तब तक भूनना है जब तक कि उनका रंग हल्का सुनहरा न हो जाए।
- इस दौरान गैस की फ्लेम को धीमी कर दें और कड़ाही में थोड़ा-थोड़ा करते हुए दूध डालते जाएं।
- इस दौरान करछी की सहायता से मखाने को चलाते भी जाएं। इसके बाद हलवे में स्वादानुसार चीनी मिलाएं।
- हलवे के साथ चीनी को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद हलवा पकने दें। हलवा चलाते हुए 8-10 मिनट तक पकाना है।
- जब हलवा भीनी-भीनी खुशबू देने लगे और कड़ाही छोड़ना शुरू कर दे तो गैस बंद कर दें।

ये भी पढ़े :

# अजवायन पराठा : नाश्ते में हैवी फूड से बचना चाहते हैं तो है ये बेहतरीन विकल्प, स्वाद भी लाजवाब #Recipe

# 2 News : सिद्धार्थ माल्या ने अपनी लेडीलव के साथ रचाई शादी, थलापति विजय के बर्थडे पर फैंस को मिला यह तोहफा

# सोनाक्षी की शादी से पहले माता-पिता ने घर में करवाई पूजा, दुल्हन के लिए इस एक्ट्रेस ने भेजा गिफ्ट, Video Viral

# 2 News : रितेश देशमुख की पहली वेब सीरीज ‘पिल’ से फर्स्ट लुक आउट, इस दिग्गज ने की कार्तिक की जमकर तारीफ

# दिल्ली NCR और आसपास के शहरों में CNG की कीमत में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com