दही पनीर : यह स्पेशल सब्जी कर देगी कमाल, स्वाद और सेहत दोनों का रखेगी पूरा ख्याल #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 20 Jan 2024 4:00:47

दही पनीर : यह स्पेशल सब्जी कर देगी कमाल, स्वाद और सेहत दोनों का रखेगी पूरा ख्याल #Recipe

दही और पनीर दोनों ही स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। पनीर न सिर्फ खाने में लाजवाब होता है बल्कि प्रोटीन से भरपूर फूड भी है। दही में भी गुणों की भरमार है। यह पाचन तंत्र दुरुस्त करता है। सोचिए जब ये दोनों आइटम मिलाकर कोई नई डिश बनाई जाए तो कितना मजा आ जाएगा। बता दें कि इन्हें मिलाकर सब्जी तैयार की जा सकती है। आपको यह हर मोर्चे पर संतुष्ट करेगी, वो चाहे स्वाद हो या फिर सेहत। आज हम आपको यह सब्जी बनाने का आसान तरीका बताएंगे। अगर आप पनीर की कोई रेसिपी बनाने की सोच रहे हैं तो इस दफा यह ट्राई करके देखिए। आपको नया जायका मिलेगा। इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठे के साथ खाया जा सकता है।

dahi paneer sabji,dahi paneer recipe,healthy paneer recipes,yogurt paneer curry,dahi paneer benefits,delicious paneer dishes,nutritious indian recipes,easy dahi paneer sabji

सामग्री (Ingredients)

पनीर – 200 ग्राम
दूध – 1 कप
दही – 1/2 कप
खसखस – 1/2 कप
काजू – 8-10
बादाम – 8-10
जीरा – 1 टी स्पून
टमाटर – 1
तेजपत्ता – 1
लाल मिर्च खड़ी – 1
हरी मिर्च – 2
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
चीनी – 1/2 टी स्पून
तेल – जरूरत के अनुसार
नमक – स्वादानुसार

dahi paneer sabji,dahi paneer recipe,healthy paneer recipes,yogurt paneer curry,dahi paneer benefits,delicious paneer dishes,nutritious indian recipes,easy dahi paneer sabji

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पनीर लें और उसके चौकोर टुकड़े काटकर अलग रख दें।
- इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च और काजू बादाम के भी बारीक टुकड़े कर लें।
- अब एक कड़ाही में काजू, बादाम डालकर उन्हें ड्राई रोस्ट करें।
- इसके बाद कड़ाही में खसखस डालकर उसे भी थोड़ा भून लें जिससे उसकी नमी निकल जाए।
- अब मिक्सर के जार में खसखस, बादाम, काजू, हरी मिर्च और टमाटर डालकर इन सभी का पेस्ट तैयार कर लें।
- अब एक बर्तन में दूध डालकर उसे गरम करने के लिए रख दें।
- जब दूध गरम हो जाए तो उसमें थोड़ी सी चीनी डालकर पनीर के टुकड़े भिगोकर रख दें।
- जब तक पनीर भिगोया हुआ है, उस बीच एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा, खड़ी लाल मिर्च, तेजपत्ता डालकर कुछ देर तक भूनें।
- इसके बाद इसमें तैयार किया पेस्ट डालकर मिलाएं। ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर करछी से मिक्स कर दें।
- अब ग्रेवी को तब तक पकाते रहें जब तक कि ये तेल ना छोड़ दे। ऐसा होने में 10 मिनट लग सकते हैं।
- इसके बाद ग्रेवी में दूध और दही दोनों एक साथ डालकर मिक्स करें। पनीर को ग्रेवी के साथ मिलाते हुए मिक्स करें।
- अब जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा नमक व चीनी और मिला सकते हैं। सब्जी को कुछ मिनटों तक ढककर पकाएं।
- उसके बाद गैस बंद कर दें। तैयार है दही पनीर की सब्जी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला पोस्टर रिलीज, इस दिन होगी रकुलप्रीत और जैकी की शादी

# Box Office Collection : ओपनिंग डे पर फेल हुई ‘मैं अटल हूं’, ‘हनुमान’ सहित इन 6 फिल्मों का भी जान लें हाल

# शादी के बाद आयरा खान और नुपुर शिखरे हनीमून के लिए इस जगह हुए रवाना, इंस्टाग्राम पर फैंस को दी जानकारी

# 2 News : वरुण तेज के बर्थडे पर पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने यूं की तारीफ, कुणाल ने शेयर किया ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का पोस्टर

# RRB : असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com