कर्ड राइस : यह साउथ इंडियन डिश अब सबके दिलों में बना चुकी है जगह, स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 21 Apr 2024 4:07:00

कर्ड राइस : यह साउथ इंडियन डिश अब सबके दिलों में बना चुकी है जगह, स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

गेहूं के साथ चावल भी ऐसा खाद्य पदार्थ है जो पूरे देश में लोकप्रिय है। इनसे बनी हुई सभी डिश को लोग बड़े चाव से खाते हैं। वैसे दक्षिण भारत के लोगों को गेहूं की तुलना में चावल ज्यादा पसंद है। वहां इसके कई शानदार व्यंजन बनते हैं। इन्हीं में से एक है कर्ड राइस। इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग अंगुलियां चाटते रह जाते हैं। अगर आप इस बार चावल की कुछ अलग डिश ट्राई करने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन विकल्प है। इसमें कुछ समय जरूर लगता है, लेकिन जब आप इसे खाएंगे तो लगेगा कि मेहनत सफल हो गई।

curd rice,curd rice south indian dish,curd rice tasty,curd rice delicious,curd rice dinner,curd rice ingredients,curd rice recipe

सामग्री (Ingredients)

चावल 500 ग्राम
दही 250 ग्राम
दूध 1 कप
प्याज 2
मिक्स सब्जी 1 कप (कटा हुआ आलू, बीन्स, गाजर)
लौंग 2
इलायची 2
दालचीनी 1
चिरौजीं 1 चम्मच
काजू 8-10 टुकड़े
किशमिश 3-6
नमक स्वादानुसार
घी 4 चम्मच

curd rice,curd rice south indian dish,curd rice tasty,curd rice delicious,curd rice dinner,curd rice ingredients,curd rice recipe

विधि (Recipe)

- एक पैन में सब्जियों को आधा उबाल लें। पानी छानकर इन्हें एक तरफ रख दें।
- एक पैन में 1 चम्मच घी गरम करें और उसमें सूखे मेवे जैसे किशमिश और काजू भून लें।
- इस बीच, चावल को धोकर आधे उबाल लें। पानी को निथार लें और चावल को एक तरफ रख दें।
- इसे ठंडा होने दें। जब मेवे भुन जाएं तब इन्हें निकालकर उसी पैन में कटा हुआ प्याज जब तक भूने जब तक वे सुनहरे भूरे ना हो जाएं।
- प्याज को मेवों के साथ मिलाएं। पैन में बचे हुए घी में सारे मसाले डालें और आधी पकाई हुई सब्जियों को डालकर ऊपर नमक छिड़कें।
- एक मिनट के लिए कुक करें और गैस बंद कर दें। अब एक बिरयानी पैन या हांडी लें और उसमें घी लगा दें।
- अब चावल की एक परत डालें और फिर दही, सब्जी, प्याज और मेवे डालकर फैला दें।
- हांडी चावल से भर जाए तब उसमें दूध, सब्जिबयां, मेवे और केसर डालकर ढक्कन को आटे की परत से सील कर दें।
- धीमी आंच पर 45 मिनट के लिए कुक करें। दही चावल पुलाव तैयार है।

ये भी पढ़े :

# ICICI ने दिया ग्राहकों को झटका, इन सेवाओं के लिए शुल्क में की वृद्धि

# सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनावी मुकाबले से बाहर, निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द

# T20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड, स्कॉटलैंड को प्रायोजित करेगा कर्नाटक का नंदिनी डेयरी ब्रांड

# 2 News : ईशा देओल के बदले लुक से हैरान हुए फैंस, इस्लाम कबूलने को लेकर दीपिका कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी

# गुना: महिला के साथ हैवानियत करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com